एक्सप्लोरर
पुण्यतिथि: शम्मी कपूर ने लिप्सटिक से भर दी गीता बाली की मांग, दूसरी पत्नी के सामने रखी मां न बनने की शर्त
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14121319/shammi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![लेकिन शादी के वक्त शम्मी ने नीला के सामने एक अजीब शर्त रख दी कि वो कभी भी मां नहीं बनेंगी और गीता के दोनों बच्चों को ही अपने बच्चे समझ कर प्यार देंगी. दिलचस्प बात ये है कि इस शादी के लिए शम्मी कपूर ने ही खुद नीला को प्रपोज किया था. दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14120950/shammid.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन शादी के वक्त शम्मी ने नीला के सामने एक अजीब शर्त रख दी कि वो कभी भी मां नहीं बनेंगी और गीता के दोनों बच्चों को ही अपने बच्चे समझ कर प्यार देंगी. दिलचस्प बात ये है कि इस शादी के लिए शम्मी कपूर ने ही खुद नीला को प्रपोज किया था. दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे.
2/8
![आपको बता दें कि शम्मी कपूर ने 14 अगस्त 2011 को अपनी आखिरी सांसे ली थी. उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' फिल्म में देखा गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14120838/shammi8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि शम्मी कपूर ने 14 अगस्त 2011 को अपनी आखिरी सांसे ली थी. उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' फिल्म में देखा गया था.
3/8
![शम्मी और नीला की 3 घंटे तक बातचीत हुई और इसी दौरान नीला ने शम्मी से शादी के लिए हामी भर दी. जिसके बाद अगले दिन घर पर ही दोनों ने सादी कर ली. अपने एक इंटरव्यू में शम्मी ने नीला कपूर की तारीफ करते हुए कहा था कि- वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही. उसने मेरे बच्चों का हमेशा ख्याल खा. नीला ने मुझपर अपनी पूरी जिन्दगी कुर्बान कर दी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14120829/shammi7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शम्मी और नीला की 3 घंटे तक बातचीत हुई और इसी दौरान नीला ने शम्मी से शादी के लिए हामी भर दी. जिसके बाद अगले दिन घर पर ही दोनों ने सादी कर ली. अपने एक इंटरव्यू में शम्मी ने नीला कपूर की तारीफ करते हुए कहा था कि- वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही. उसने मेरे बच्चों का हमेशा ख्याल खा. नीला ने मुझपर अपनी पूरी जिन्दगी कुर्बान कर दी.
4/8
![उस वक्त शम्मी ने लिपस्टिक से गीता की मांग भरी थी. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे भी हुए. शादी को 10 साल ही हुए थे कि गीता को चेचक की बीमारी हो गई जिसकी वजह से साल 1965 में गीता बाली का देहांत हो गया. गीता की मौत ने शम्मी को पूरी तरह से तोड़ दिया था. ऐसे में 4 साल के बाद 1969 में उन्हें नीला देवी से दूसरी शादी करनी पड़ी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14120820/shammi6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस वक्त शम्मी ने लिपस्टिक से गीता की मांग भरी थी. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे भी हुए. शादी को 10 साल ही हुए थे कि गीता को चेचक की बीमारी हो गई जिसकी वजह से साल 1965 में गीता बाली का देहांत हो गया. गीता की मौत ने शम्मी को पूरी तरह से तोड़ दिया था. ऐसे में 4 साल के बाद 1969 में उन्हें नीला देवी से दूसरी शादी करनी पड़ी.
5/8
![खबरों की मानें तो दोनों फिल्म 'रंगीन रातें' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. ये बात है साल 1955 की जब इस फिल्म की शूटिंग रानीखेत में चल रही थी. उसी दौरान शम्मी ने गीता को प्रोपोज कर दिया. हांलाकि गीता बाली उन्हें मना करती रहीं और एकाएक दोनों वहां से मुंबई आ गए. क्योंकि दोनों के ही घरवालें इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसीलिए अगस्त 1955 में शम्मी और गीता ने सबसे छुपकर मंदिर में शादी कर ली.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14120811/shammi5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों की मानें तो दोनों फिल्म 'रंगीन रातें' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. ये बात है साल 1955 की जब इस फिल्म की शूटिंग रानीखेत में चल रही थी. उसी दौरान शम्मी ने गीता को प्रोपोज कर दिया. हांलाकि गीता बाली उन्हें मना करती रहीं और एकाएक दोनों वहां से मुंबई आ गए. क्योंकि दोनों के ही घरवालें इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसीलिए अगस्त 1955 में शम्मी और गीता ने सबसे छुपकर मंदिर में शादी कर ली.
6/8
![शुरुआती समय में शम्मी की पहचान गीता बाली के पति और राज कपूर के भाई के तौर की जाती थी. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली. लेकिन फिल्मों में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी शम्मी कपूर और गीता बाली की जोड़ी काफी हिट थी. दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में काफी आम थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14120802/shammi4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुरुआती समय में शम्मी की पहचान गीता बाली के पति और राज कपूर के भाई के तौर की जाती थी. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली. लेकिन फिल्मों में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी शम्मी कपूर और गीता बाली की जोड़ी काफी हिट थी. दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में काफी आम थे.
7/8
![जितनी दिलचस्प उनकी फिल्मों की कहानी हुआ करतीं थी उससे कहीं ज्यादा फिल्मी उनकी असल जिन्दगी की प्रेम कहानी है. शम्मी कपूर का असली नाम शमशेर था. उन्हें बचपन से ही फिल्मों और संगीत का शौक था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14120753/shammi3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जितनी दिलचस्प उनकी फिल्मों की कहानी हुआ करतीं थी उससे कहीं ज्यादा फिल्मी उनकी असल जिन्दगी की प्रेम कहानी है. शम्मी कपूर का असली नाम शमशेर था. उन्हें बचपन से ही फिल्मों और संगीत का शौक था.
8/8
![फिल्म इंडस्ट्री में अपने जंगली अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले लीजेंड एक्टर शम्मी कपूर की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन ये लीजेंड एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. फिल्मों में अपनी अनोखी अदाकारी और डांसिंग स्टाइल के लिए शम्मी कपूर के आज भी लाखों दीवाने हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14120744/shammi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म इंडस्ट्री में अपने जंगली अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले लीजेंड एक्टर शम्मी कपूर की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन ये लीजेंड एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. फिल्मों में अपनी अनोखी अदाकारी और डांसिंग स्टाइल के लिए शम्मी कपूर के आज भी लाखों दीवाने हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)