Valentines Day Special: हिंदी सिनेमा के वो सितारे जिन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर थामा अपने प्यार का हाथ...लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

शम्मी कपूर और गीता बाली - भागकर शादी करने वालों की फेहरिस्त में शम्मी कपूर का भी नाम शामिल है. दरअसल जब कपूर परिवार शम्मी और गीता के रिश्ते को लेकर नाराज दिखा तो दोनों ने छिपकर शादी कर ली थी. दरअसल गीता शम्मी कपूर से उम्र में भी बड़ी थीं और उस वक्त शम्मी करियर में स्ट्रगल कर रहे थे. दिलचस्प बात ये कि जब इन दोनों ने शादी की तो सिंदूर का इंतजाम नहीं हो पाया, ऐसे में शम्मी ने लिपस्टिक से गीता बाली की मांग भर दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आमिर और रीना - आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार है जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है. आमिर खान की पहली शादी रीना से हुई थी. आमिर और रीना दोनों पड़ोसी थे लेकिन धर्म अलग-अलग होने की वजह से दोनों के परिवार को उनके प्यार पर आपत्ति थी. इसके बाद जैसे ही आमिर 21 साल के हुए तो दोनों ने किसी को बिना बताए ही शादी कर ली. रीना उस वक्त तक स्कूल में पढ़ रही थीं. हालांकि कुछ वक्त बाद ये कपल अलग भी हो गया था.

शक्ति कपूर और शिवांगी - अपने विलेन के किरदारों और कॉमेडी के तड़के के लिए मशहूर शक्ति कपूर के लाखों फैन्स हैं. उनकी शादी का भी किस्सा काफी दिलचस्प है. दरअसल शक्ति कपूर पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी से प्यार कर बैठे और शादी का फैसला कर लिया. शिवांगी के परिवार को ये फैसला मंजूर नहीं था तो दोनों ने भागकर शादी कर ली. शादी के वक्त शिवांगी की उम्र महज 18 साल थी.
शशि कपूर और जेनिफर - कपूर खानदान में ऐसा ही कुछ दोबारा भी हुआ जब शशि कपूर ने जेनिफर के साथ शादी की थी. जेनिफर शशि कपूर से तीन साल बड़ी थीं और दोनों की मुलाकात सिंगापुर में एक प्ले के दौरान हुई थी. जेनिफर के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन दोनों ने साल 1958 में घर से भागकर शादी कर ली थी.
दोनों की मुलाकात सिंगापुर में एक प्ले के दौरान हुई थी. जेनिफर के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन दोनों ने साल 1958 में घर से भागकर शादी कर ली थी.
जितेंद्र और शोभा - बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर जितेंद्र और शोभा की शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. जितेंद्र और शोभा बचपन के दोस्त थे, शोभा एयरहोस्टेस के तौर पर काम करती थीं. हालांकि जितेंद्र के कई अफेयर्स की खबरें इस बीच आती रहीं लेकिन उन्होंने बाद में अपने बचपन के प्यार शोभा से शादी कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -