एक्सप्लोरर
एक दिन में 100 सिगरेट पी जाता था बॉलीवुड का सबसे हैंडसम हीरो, फेफड़े हुए खराब, किडनी फेल्योर से गई जान
शम्मी कपूर की बर्थ एनिवर्सरी 21 अक्टूबर को है. ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ की वो सीक्रेट्स बातें बताने जा रहे हैं. जो आपने शायद पहले कभी ना सुनी हो.
![शम्मी कपूर की बर्थ एनिवर्सरी 21 अक्टूबर को है. ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ की वो सीक्रेट्स बातें बताने जा रहे हैं. जो आपने शायद पहले कभी ना सुनी हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/590e43fbd1874c4003cfd22a2060d8cc1729260867189276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक रोमेंटिक एक्टर फिल्मी पर्दे पर दिखाई दिए हैं लेकिन शम्मी कपूर जैसा आज तक कोई नहीं बन पाया. स्क्रीन पर शम्मी कपूर के दिलकश अंदाज और पावरफुल अप्रोच को टक्कर देना आज भी संभव नहीं हुआ है. सिल्वर स्क्रीन पर शम्मी कपूर जितने कूल और मस्तमौला नजर आते थे ऑफ स्क्रीन वो उतने ही गुस्सैल नेचर के थे. साल 2011 में शम्मी कपूर इस दुनिया से रुखसत हो गए थे. आज इस एक्टर की जिंदगी का वो हिस्सा आपको बताएंगे जब उन्होंने अपनी बुरी लत की वजह से अपनी सेहत को खतरे में डाल दिया था.
1/7
![शम्मी कपूर के बारे में उनके करीबी बताते हैं कि ये एक्टर दिनभर में सौ-सौ सिगरेट पी जाया करते थे. हालांकि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे मोड़ भी आए जब उन्होंने बुरी लतों को अलविदा कर दिया. शम्मी कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में उनकी दूसरी पत्नी नीला ने कई अहम बातें एक इंटरव्यू के दौरान साझा की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/4bf678b16740a1e2fdb967fe06341cb2f2080.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शम्मी कपूर के बारे में उनके करीबी बताते हैं कि ये एक्टर दिनभर में सौ-सौ सिगरेट पी जाया करते थे. हालांकि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे मोड़ भी आए जब उन्होंने बुरी लतों को अलविदा कर दिया. शम्मी कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में उनकी दूसरी पत्नी नीला ने कई अहम बातें एक इंटरव्यू के दौरान साझा की थीं.
2/7
![शम्मी की वाइफ नीला ने बताया था कि जब वो सिगरेट और शराब पीने पर आते थे तो किसी की नहीं सुनते थे. हालांकि ये सब रोज नहीं बल्कि किसी खास दिन ही होता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/7ff1688a5ff11a53d57217d39860c85786506.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शम्मी की वाइफ नीला ने बताया था कि जब वो सिगरेट और शराब पीने पर आते थे तो किसी की नहीं सुनते थे. हालांकि ये सब रोज नहीं बल्कि किसी खास दिन ही होता था.
3/7
![नीला ने बताया कि शम्मी हर साल 1 जनवरी से 21 जनवरी तक शराब और सिगरेट को छूते तक नहीं थे. क्योंकि उनकी पहली पत्नी गीता बाली 1 जनवरी को बीमार हुईं थी और 21 को उनका निधन हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/f7487f56f7982b5fc6fdd46d0a48ef296e550.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीला ने बताया कि शम्मी हर साल 1 जनवरी से 21 जनवरी तक शराब और सिगरेट को छूते तक नहीं थे. क्योंकि उनकी पहली पत्नी गीता बाली 1 जनवरी को बीमार हुईं थी और 21 को उनका निधन हो गया था.
4/7
![हालांकि इस संकल्प की वजह से ही बाद में शम्मी कपूर ने धीरे-धीरे शराब पीना बिल्कुल छोड़ दिया था. नीला कपूर ने बताया कि शम्मी कपूर इतने गुस्सैल थे कि पार्टी में अगर किसी का पैर भी उनके पैर पर पड़ जाए तो वो भड़क जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/e2350c668a367400594604ea57b4658653a54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इस संकल्प की वजह से ही बाद में शम्मी कपूर ने धीरे-धीरे शराब पीना बिल्कुल छोड़ दिया था. नीला कपूर ने बताया कि शम्मी कपूर इतने गुस्सैल थे कि पार्टी में अगर किसी का पैर भी उनके पैर पर पड़ जाए तो वो भड़क जाते थे.
5/7
![हालांकि अगले दिन सुबह वो सब भूल भी चुके होते थे और मुझसे रात भर की घटना के बारे में पूछते थे. साथ ही वो अपनी आदतों में बदलाव की कोशिश भी करते रहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/3db4655e0f210d17c7ffe48fad6657199bc51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि अगले दिन सुबह वो सब भूल भी चुके होते थे और मुझसे रात भर की घटना के बारे में पूछते थे. साथ ही वो अपनी आदतों में बदलाव की कोशिश भी करते रहते थे.
6/7
![शम्मी कपूर की तबीयत बिगड़ने पर नीला कपूर ने बताया कि उस वक्त तक घर में कंप्यूटर आ गया था. वो दिन और रात उसपर वक्त बिताने लगे थे. वो कंप्यूटर के पास ही खाते पीते थे और बच्चे भी उनके साथ वहीं पर रहते थे. इसी वजह से उनकी सिगरेट की आदत भी छूट गई थी. वरना एक दौर में शम्मी दिनभर में सौ सिगरेट पी जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/3b3260dccb79fab5acc9e65a4f1aa7d275c48.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शम्मी कपूर की तबीयत बिगड़ने पर नीला कपूर ने बताया कि उस वक्त तक घर में कंप्यूटर आ गया था. वो दिन और रात उसपर वक्त बिताने लगे थे. वो कंप्यूटर के पास ही खाते पीते थे और बच्चे भी उनके साथ वहीं पर रहते थे. इसी वजह से उनकी सिगरेट की आदत भी छूट गई थी. वरना एक दौर में शम्मी दिनभर में सौ सिगरेट पी जाते थे.
7/7
![इतनी ज्यादा स्मोकिंग की वजह से ही उनके फेफड़ों पर भी असर पड़ गया था. शम्मी कपूर के फेफड़े इतने खराब हो गए थे कि वो लंबे वक्त तक वेंटिलेटर पर रहे थे. इस दौरान उन्हें दी गई दवाइयों का असर उनकी किडनी पर भी आया और बाद में वो स्वस्थ तो हुए लेकिन उनकी किडनी तक बीमारी का असर हो गया था. हालांकि वो बाद में फिर से एक्टिव होने लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/a8ab010efe1639a9101ee3c9a1b8739b8bee4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतनी ज्यादा स्मोकिंग की वजह से ही उनके फेफड़ों पर भी असर पड़ गया था. शम्मी कपूर के फेफड़े इतने खराब हो गए थे कि वो लंबे वक्त तक वेंटिलेटर पर रहे थे. इस दौरान उन्हें दी गई दवाइयों का असर उनकी किडनी पर भी आया और बाद में वो स्वस्थ तो हुए लेकिन उनकी किडनी तक बीमारी का असर हो गया था. हालांकि वो बाद में फिर से एक्टिव होने लगे.
Published at : 18 Oct 2024 08:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)