एक दिन में 100 सिगरेट पी जाता था बॉलीवुड का सबसे हैंडसम हीरो, फेफड़े हुए खराब, किडनी फेल्योर से गई जान
शम्मी कपूर के बारे में उनके करीबी बताते हैं कि ये एक्टर दिनभर में सौ-सौ सिगरेट पी जाया करते थे. हालांकि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे मोड़ भी आए जब उन्होंने बुरी लतों को अलविदा कर दिया. शम्मी कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में उनकी दूसरी पत्नी नीला ने कई अहम बातें एक इंटरव्यू के दौरान साझा की थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशम्मी की वाइफ नीला ने बताया था कि जब वो सिगरेट और शराब पीने पर आते थे तो किसी की नहीं सुनते थे. हालांकि ये सब रोज नहीं बल्कि किसी खास दिन ही होता था.
नीला ने बताया कि शम्मी हर साल 1 जनवरी से 21 जनवरी तक शराब और सिगरेट को छूते तक नहीं थे. क्योंकि उनकी पहली पत्नी गीता बाली 1 जनवरी को बीमार हुईं थी और 21 को उनका निधन हो गया था.
हालांकि इस संकल्प की वजह से ही बाद में शम्मी कपूर ने धीरे-धीरे शराब पीना बिल्कुल छोड़ दिया था. नीला कपूर ने बताया कि शम्मी कपूर इतने गुस्सैल थे कि पार्टी में अगर किसी का पैर भी उनके पैर पर पड़ जाए तो वो भड़क जाते थे.
हालांकि अगले दिन सुबह वो सब भूल भी चुके होते थे और मुझसे रात भर की घटना के बारे में पूछते थे. साथ ही वो अपनी आदतों में बदलाव की कोशिश भी करते रहते थे.
शम्मी कपूर की तबीयत बिगड़ने पर नीला कपूर ने बताया कि उस वक्त तक घर में कंप्यूटर आ गया था. वो दिन और रात उसपर वक्त बिताने लगे थे. वो कंप्यूटर के पास ही खाते पीते थे और बच्चे भी उनके साथ वहीं पर रहते थे. इसी वजह से उनकी सिगरेट की आदत भी छूट गई थी. वरना एक दौर में शम्मी दिनभर में सौ सिगरेट पी जाते थे.
इतनी ज्यादा स्मोकिंग की वजह से ही उनके फेफड़ों पर भी असर पड़ गया था. शम्मी कपूर के फेफड़े इतने खराब हो गए थे कि वो लंबे वक्त तक वेंटिलेटर पर रहे थे. इस दौरान उन्हें दी गई दवाइयों का असर उनकी किडनी पर भी आया और बाद में वो स्वस्थ तो हुए लेकिन उनकी किडनी तक बीमारी का असर हो गया था. हालांकि वो बाद में फिर से एक्टिव होने लगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -