एक्सप्लोरर
जब बात करते-करते आपस में भिड़ गई थीं ये दिग्गज अभिनेत्रियां, सेट पर जड़ा था थप्पड़
Sharmila Tagore-Mala Sinha Kissa: बॉलीवुड किस्सों में से आज हम आपके लिए दो दिग्गज हसीनाओं की कैट फाइट का किस्सा लेकर आए हैं. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

1950 से 60 के दशक में माला सिन्हा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम रह चुकी हैं. दिलकश अंदाज और उम्दा अदाकारी माला सिन्हा की पहचान रहे हैं और इसी अंदाज के जरिए उन्होंने एक दौर में लाखों लोगों को दीवाना बनाया है. हालांकि वो अब फिल्मी दुनिया में तो सक्रिय नहीं हैं लेकिन 87 साल की उम्र में अभी भी माला सिन्हा फैन्स के लिए उतनी ही फेवरेट हैं. आज आपको बताएंगे उनके एक्टिंग करियर का वो किस्सा जब इस बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस ने शर्मिला टैगोर को थप्पड़ जड़ दिया था.
1/7

माला सिन्हा ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली और नेपाली फिल्मों में भी उसी शिद्दत के साथ काम किया है और फैन्स ने उन्हें यहां भी उतना ही प्यार दिया. माला सिन्हा को इंडस्ट्री के लोग एक बेखौफ और बिंदास एक्ट्रेस के तौर पर जानते थे.
2/7

अशोक कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक हर बड़े स्टार के साथ माला सिन्हा ने स्क्रीन शेयर की और कई हिट फिल्मों के जरिए फैन्स को दीवाना बनाया था.
3/7

‘बादशाह’, ‘हैमलेट’, ‘पैसा ही पैसा’ और ‘एक शोला’ जैसी फिल्मों ने उनके करियर को उड़ान दी थी. माला ने अपना फिल्म डेब्यू एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बंगाली फिल्म रोशनआरा के साथ किया था.
4/7

साल 1968 में माला और शर्मिला टैगोर के बीच तनातनी की खबरें थीं. फिल्म हमसाया के सेट्स पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच के झगड़े वक्त के साथ बढ़ने लगे और ये एक कोल्ड वॉर की तरह हो गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सेट पर ही माला सिन्हा ने शर्मिला को थप्पड़ मार दिया था.
5/7

इसके बाद तो हालात इतने खराब हो गए कि दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती थी. दोनों ने एक दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया था. कहा जाता है कि आखिर में परेशान होकर फिल्म के डायरेक्टर जॉय मुखर्जी को दोनों के बीच सुलह के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा था.
6/7

हालांकि काफी वक्त बाद एक बातचीत के दौरान जब माला सिन्हा से इस थप्पड़ वाली घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया था. माला सिन्हा ने कहा था कि ये सब बकवास बाते हैं और उस वक्त फिल्म की पब्लिसिटी के लिए फैलाई गई थीं. सच ये है कि मैं कभी अपने कोएक्टर पर हाथ उठा ही नहीं सकती.
7/7

उधर दूसरी तरफ सच ये भी है कि फिल्म हमसाया के बाद कभी ये दोनों ही एक्ट्रेस एकसाथ फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आईं. खास बात ये कि आम जिंदगी में भी कभी दोनों को साथ नहीं देखा गया.
Published at : 31 Aug 2024 07:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion