Sharmila Tagore से लेकर Waheeda Rehman तक..80 के दशक की वो अभिनेत्रियां, जिन्होंने निभाया एक ही एक्टर की मां और पत्नी का रोल
रजनीकांत और श्रीदेवी – साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमा चुके रजनीकांत के साथ श्रीदेवी ने फिल्म 'चालबाज़' में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई थी. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जब श्रीदेवी सिर्फ 13 साल की थी तो उन्होंने फिल्म 'मूंदरू मुदिचु' 26 साल के रजनीकांत की सौतेली मां का रोल निभाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनरगिस और सुनील दत्त – इस लिस्ट में रियल लाइफ कपल नरगिस और सुनील दत्त का भी नाम शामिल है. दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'मदर इंडिया' से शुरू हुई थी. हालांकि इस फिल्म में दोनों मां-बेटे के रोल में दिखे थे. वहीं इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 1964 में आई फिल्म 'यादें' में सुनील की वाइफ का रोल निभाया था.
अमिताभ बच्चन और राखी गुलजार – लिस्ट का आखिरी नाम अमिताभ बच्चन और राखी गुलजार का है. दोनों ने एकसाथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. राखी ने साल 1976 में आई फिल्म 'कभी कभी' में अमिताभ की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था और फिर 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'शक्ति' में दोनों मां-बेटे के रोल में नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन और शर्मिला टैगोर – खूबसूरत अदाकारा और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने कई सुपरहिट फिल्में में काम किया है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की मां और पत्नी का रोल निभाया है. जहां साल 2005 में आई फिल्म 'विरुद्ध' में वो अमिताभ की पत्नी बनी थी, वहीं 'देश प्रेमी' में वो अमिताभ बच्चन की बीमार मां के किरदार में दिखी थीं.
अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान – वहीदा रहमान अपनी एक्टिंग और खूबसूरती दोनों के लिए जानी जाती हैं. वहीदा फिल्म 'कभी कभी' में अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में नजर आई थीं. वहीं फिल्म 'त्रिशूल', 'नमक हलाल' और 'कुली' में उन्होंने अमिताभ की मां का किरदार निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -