Bollywood Actresses Role: कभी बनीं मां तो कभी महबूबा, एक ही एक्टर के साथ अलग-अलग रोल में नजर आईं ये एक्ट्रेसेस
ब्लॉकबस्टर फिल्म मदर इंडिया में नरगिस दत्त राजेंद्र कुमार की मां बनी थीं. इसके बाद नरगिस मेला, घर संसार और जोगन जैसी फिल्मों में राजेंद्र कुमार की हिरोइन बनी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर अमिताभ की मां और महबूबा दोनों किरदार में नज़र आईं. वह ‘बेशर्म’ और ‘फ़रार’ में अमिताभ की प्रेमिका बनीं तो वहीं ‘देश प्रेमी’ में बिग बी की मां का किरदार निभाती नजर आईं.
नरगिस मंदर इंडिया में सुनील दत्त की मां बनी थीं. वहीं यादें में वह उनके अपोजिट कास्ट हुई थीं. रियल लाइफ में दोनों ने शादी रचाई थी.
त्रिशूल फिल्म में वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की मां का दमदार किरदार निभाया था. वहीदा फिल्म अदालत में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका के रोल में नजर आई थीं.
शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना ने कई फिल्मों में रोमांटिक कपल का रोल प्ले किया. फिल्म आराधना में शर्मिला राजेश खन्ना की मां और महबूबा दोनों रोल में थीं. दरअसल इस फिल्म में राजेश खन्ना का डबल रोल था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -