Bollywood Kissa: कभी इस एक्टर ने रेखा को कहा था ‘काली’ ‘मोटी’ 'फुहड़', फिर उन्हीं के साथ 17 फिल्मों में किया काम

एक दौर था जब रेखा को अक्सर अपने रंग और वजन की वजह बातें भी सुनने को मिलती थीं. हालांकि रेखा ने कभी भी लोगों की बातों की परवाह नहीं की और 70 के दशक में खुद को अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक्ट्रेस ने अपने लंबे करियर में अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया. लेकिन उस दौर में एक ऐसे स्टार भी थे, जिन्होंने एक बार रेखा का बहुत मजाक उड़ाया था. जी हां हम बात कर रहे हैं दिवंगत एक्टर शशि कपूर की. जिन्होंने रेखा को मोटी को काली कहा था.

ये तब की बात है जब शशि कपूर साल 1970 में फिल्म 'सावन भादों' प्रीमियर पर पहुंचे थे. यही उनकी मुलाकात रेखा से हुई थी और तब उन्होंने रेखा को ' मोटी-काली और फूहड़' कह डाला था.
वहीं खुद के बारे में ऐसी बातें सुनकर रेखा को काफी ज्यादा बुरा लगा था. लेकिन रेखा ने हिम्मत नहीं हारी और इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया.
इस किस्से के करीब 7 साल बाद जब रेखा बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस बन गई थीं तो शशि कपूर भी उनके काम से इतने इंप्रेस हो गए कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक नहीं बल्कि 17 फिल्मों में काम किया था.
रेखा और शशि कपूर की इन फिल्मों में 'फरिश्ता या कातिल', 'चक्कर पे चक्कर 'और 'ईमान धरम' जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करने लगे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -