शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडस्ट्री में की 'बड़े लोगों' की मदद, पर बेटे को किसी ने नहीं दिया मौका! छलका लव सिन्हा का दर्द
लव सिन्हा सनी देओल की गदर 2 में नजर आए हैं. फिल्म में लव सिन्हा के काम की तारीफ हो रही है. फिल्म की सफलता के साथ ही अब एक्टर का मनोबल बढ़ गया है. ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपने करियर को लेकर एक बड़ी बात रिवील की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलव सिन्हा ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में किसी भी बड़े ने सपोर्ट नहीं किया, जबकि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कितनों की सेल्फलेस होकर मदद की. वे बॉलीवुड के तमाम बड़े लोग रहे.
सिद्धार्थ कनन के शो में लव ने कहा- 'उन्होंने कई बड़े लोगों की मदद की. ये वो लोग रहे जो मेरी मदद भी कर सकते थे. फैमिली का कोई बेहद खास रहने वाला मेरी मदद कर सकता था. उन्होंने मेरी एक्टिंग स्किल्स वर्कशॉप में देखी, मेरी एक्टिंग स्किल्स के बारे में मेरे टीचर से भी बात की. लेकिन मुझे काम नहीं दिया.'
उन्होंने मुझे काम नहीं दिया, कोई नही मैं इस बात को अब पर्सनली नहीं लेता हूं.
लेकिन इस इंडस्ट्री में कितने ही ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने कितनी सारी फ्लॉप्स दीं.
करियर पर लव सिन्हा का दर्द छलका और वे बोले 'उन्हें चांस मिल गया लेकिन मुझे उन्होंने कभी चांस नहीं दिया.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -