एक्सप्लोरर
शत्रुघ्न सिन्हा-संजय दत्त से लेकर प्रीति जिंटा तक, ये सेलेब्स हैं जुड़वा बच्चों के माता-पिता, देखें तस्वीरें
These Celebs Who Have Twins: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स है जो जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं. आज ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में जानते हैं.

These Celebs Who Have Twins: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्हें भगवान ने जुड़वा बच्चों के रूप में खास तोहफा दिया है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा, प्रीति जिंटा और संजय दत्त से लेकर कई मशहूर सितारों के नाम शामिल हैं. आइए आज ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जानते हैं.
1/7

करण जौहर- बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने शादी नहीं की है लेकिन वे जुड़वा बच्चों के पिता हैं. करण साल 2018 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश जौहर और रुही जौहर के पिता बने थे.
2/7

नयनतारा- नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2022 में डायरेक्टर विग्नेश शिवन से शादी की थी. वहीं अब दोनों जुड़वा बेटों के माता-पिता हैं. कपल के एक बेटे का नाम उयिर रुद्रोनील एन शिवन और दूसरे बेटे का नाम उलग दैविक एन शिवन है.
3/7

प्रीति जिंटा- बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी जुड़वा बच्चों की मां हैं. प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ से शादी की थी. जबकि इस कपल ने साल 2021 में अपने जुड़वा बच्चों बेटी जीया और बेटे जय का वेलकम किया था. बता दें कि प्रीति और जीन सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने थे.
4/7

संजय दत्त- बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त ने तीन शादी की हैं. उनकी तीसरी शादी एक्ट्रेस रह चुकी मान्यता दत्त से हुई थी. दोनों ने साल 2008 में कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद इस मशहूर जोड़ी के घर ट्विन्स ने जन्म लिया. कपल को एक बेटी और एक बेटा हुआ. बेटी का नाम इकरा दत्त और बेटे का नाम शहरान दत्त है.
5/7

शत्रुघ्न सिन्हा- हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दो जुड़वा बेटों के भी पिता हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्ट्रेस रह चुकी पूनम सिन्हा से साल 1980 में शादी की थी. वहीं कपल ने 1983 में जुड़वा बेटों का वेलकम किया था. पूनम और शत्रुघ्न के बेटों का नाम लव सिन्हा और कुश सिन्हा है.
6/7

सनी लियोनी- चर्चित एक्ट्रेस सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की थी. शादी के बाद इस कपल ने एक बेटी गोद ली थी. लेकिन इसके बाद दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने. इनके जुड़वा बच्चों में एक बेटी और एक बेटा है.
7/7

फराह खान- बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान तो एक साथ तीन बच्चों की मां बनी थीं. शिरीष कुंदर से शादी करने वाली फराह साल ने 2008 में 43 साल की उम्र में आईवीएफ टेक्नीक के जरिए दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया था.
Published at : 24 Jun 2024 08:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बिहार
INDIA AT 2047
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion