Ram Lakhan Kissa: जैकी श्रॉफ नहीं ये कलाकार था ‘राम लखन’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, फिर ऐसे मिला एक्टर को रोल
सुभाष घई की फिल्मों का एक अलग फैनबेस है. इन फिल्मों से ना सिर्फ दर्शकों के इमोशन जुड़े होते हैं बल्कि आज के दौर में भी कई बार ये प्रासंगिक दिखती है. साल 1989 में आई सुभाष घई की ऐसी ही एक फिल्म ‘राम लखन’ बंपर हिट साबित हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया था बल्कि जैकी दादा और अनिल कपूर के करियर को जबरदस्त बूस्ट भी दिया था. आज इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए जैकी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
दरअसल सुभाष घई फिल्म में राम के किरदार के लिए किसी दिग्गज एक्टर को लेना चाहते थे. जैकी ने इस फिल्म में अनिल कपूर के भाई और एक दबंग पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाकर जैकी श्रॉफ रातोंरात बड़े स्टार्स की कतार में शामिल हो गए थे. लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो जैकी इस फिल्म के लिए फर्स्ट च्वॉइस नहीं थे.
सुभाष घई इस फिल्म में राम के किरदार के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को कास्ट करना चाहते थे. फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा और सुभाष घई के बीच मीटिंग भी हुई लेकिन बात नहीं बन सकी और ये रोल जैकी के हिस्से में आ गया. जिसके बाद जैकी ने शानदार एक्टिंग और दमदार परफॉर्मेंस से इस किरदार को जीवंत कर दिया था.
90 के दशक की ब्लॉकबस्टर हिट्स में शामिल ‘राम लखन’ से सिर्फ जैकी और अनिल को ही करियर स्थापित करने में मदद नहीं मिली थी बल्कि माधुरी दीक्षित के करियर का भी ये टर्निंग प्वाइंट रही थी. इस फिल्म से गुलशन ग्रोवर को भी ग्रे कैरेक्टर्स निभाने में दमदार पहचान हासिल हुई थी. इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर का तकिया कलाम बैडमैन आज भी लोगों में खासा चर्चित है. इस फिल्म के गानों ने भी सुपरहिट्स के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. ‘
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -