कभी डांस मूव्स से मचाया था धमाल, फिर मिर्गी ने बर्बाद किया ‘बिग बॉस 13’ की इस हसीना का करियर, पहचाना ?
शेफाली जरीवाला का जन्म 24 नवंबर 1982 को गुजरात में हुआ था. जहां से वो अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ गई. यहां आकर एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक एल्बम और फिल्मों में काम भी किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन फिर अचानक ही वो इंडस्ट्री से गायब भी हो गई. कुछ वक्त पहले शेफाली ने अपने इंडस्ट्री से दूर होने की वजह एक इंटरव्यू में शेयर की थी.
एक्ट्रेस ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, “जब मैं 5 साल की थी तो मुझे मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे. तब मुझपर पढ़ाई में अच्छा करने का भी दबाव था. मैं उसकी टेंशन लेने लगी थी और तभी मुझे दौरे पड़ने लगे थे.”
शेफाली ने बताया कि, इन दौरों की वजह से मेरी मेरे आत्म-सम्मान में बहुत कमी आ गई थी. लेकिन फिर धीरे-धीरे मैंने खुद को संभाला.” एक्ट्रेस ने कहा था कि इन दौरों की वजह से ही वो ‘कांटा लगा’ के बाद ज्यादा काम नहीं कर पाई. क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं काम के बीच दौरा ना आ जाए.
शेफाली ने खुलासा किया कि उन्हें 15 साल कर मिर्गी के दौरे पड़ते थे. लेकिन अब वो इस चीज से निकल चुकी हैं और आजाद है.”
बता दें कि शेफाली दोबारा सुर्खियों में तब आई थी जब वो ‘बिग बॉस 13’ में शामिल हुई थी. इस शो से उन्हें काफी फेम मिला.
इसके अलावा वो ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने श्रेयस तलपड़े के साथ ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बेबी कम ना’ में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -