Shefali Shah Birthday: टीवी से लेकर फिल्मों तक में किया काम, लेकिन नहीं मिली पहचान, फिर ओटीटी से चमकी थी इस एक्ट्रेस की किस्मत
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं शेफाली शाह हैं. शेफाली का जन्म 22 मई 1973 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता सुधाकर शेट्टी आरबीआई में एक बैंकर थे वहीं उनकी मां शोभा होमियोपैथी डॉक्टर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेफाली की शुरुआती पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर से हुई. इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. हालांकि शेफाली का शुरू से ही आर्ट की तरफ झुकाव ज्यादा रहा. उन्हें सिंगिंग और पेंटिंग का काफी शौक था. वही शेफाली ने भारतनाट्यम में भी ट्रेनिंग ली थी. इसके अलावा वे थिएटर भी करती थीं.
थिएटर करते हुए 1993 में शेफाली ने टीवी जगत में एंट्री की और ‘नया नुक्कड़’ नाम का शो किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘बनेगी अपनी बात’, ‘आरोहण’, ‘हसरतें’, ‘पतझड़’, ‘कभी कभी’, ‘सी हॉक्स’, ‘राहें’ और ‘रामायण’ जैसे तमाम सीरियल किए. हालांकि इतने टीवी सीरियल करने के बाद भी शेफाली को खास पहचान नहीं मिली थी.
टीवी करते हुए ही वे फिल्में भी करने लगी थीं. उन्होंने 1995 में आमिर खान और उर्मिता मातोंडकर स्टारर फिल्म ‘रंगीला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में शेफाली ने माला मल्होत्रा का छोटा सा किरदार निभाया था. इसके बाद 1998 में शेफाली ने राम गोपाल वर्मा की ‘सत्या’ में मनोज बाजपेयी की पत्नी का रोल प्ले किया. शेफाली की इस किरदार के लिए काफी सराहना हुई और उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के स्क्रीन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
इसके बाद शेफाली ने कई और फिल्मों में काम किया इनमें ‘मोहब्बतें’, ‘मानसून वेडिंग’, ‘द लास्ट ईयर’, ‘ब्लैक एंड व्हाइट’, ‘लक्ष्मी’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘ब्रदर्स’, ‘कमांडो 1’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि तमाम फिल्मों में दमदार एक्टिंग करने के बाद भी शेफाली को वो नाम और शोहरत नहीं मिली जिसकी वे हकदार थी.
टीवी और बॉलीवुड में खूब काम करने के बाद शेफाली ने ओटीटी की ओर रुख किया और फिर उनकी किस्मत ही बदल गई.
टीवी और बॉलीवुड में खूब काम करने के बाद शेफाली ने ओटीटी की ओर रुख किया और फिर उनकी किस्मत ही बदल गई. एक्ट्रेस की साल 2019 में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘दिल्ली क्राइम आई’. इस वेब शो में शेफाली ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में खूब तारीफ पाई. इस सीरीज के बाद शेफाली रातों-रात ओटीटी की क्वीन बन गई थीं.
शेफाली ने इसके बाद ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन में भी काम किया और ये सीजन भी हिट रहा.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘ह्यूमन्स’ से भी काफी सुर्खी बटोरी थी. आज शेफाली को वो पहचान मिल की है जिसकी उन्हें सालों से हसरत थी. आज उनकी गिनती दमदार एक्ट्रेस में होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -