TV Actors Transformation: Shehnaaz Gill से लेकर Bharti Singh तक, इन टीवी एक्टर्स के ट्रांसफॉर्मेशन ने चौंकाया
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), मौनी रॉय (Mouni Roy), मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), भारती सिंह (Bharti Singh) समेत इन टीवी एक्टर्स ने कुछ ही सालों में अपने लुक को इतना बदल लिया है कि अगर इनकी पुरानी फोटोज से नई को मिलाने बैठें तो पहचान ही नहीं पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारती सिंह की पर्सनैलिटी ने तो गजब का ट्रांसफोर्मेशन हुआ है. कॉमेडियन ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब और आज की भारती में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
शहनाज गिल बिग बॉस 13 के बाद से इतना बदल गई हैं कि आज उनकी इंडस्ट्री में एक बबली गर्ल से ग्लैम गर्ल के रूप में पहचान बन गई है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर देवों के देव महादेव और नागिन में अपना जलवा दिखाने वाली मौनी रॉय सोशल मीडिया की सेंसेशन एक्ट्रेस हैं. मौनी रॉय ने समय के साथ अपने लुक्स में बदलाव किया है.
निया शर्मा ने जमाई राजा सीरियल में एक्टिंग की शुरुआत की थी तो वह आज की निया के मुकाबले एकदम अलग थीं. निया ने अपने लुक्स से लेकर एक्टिंग पर भी जबरदस्त काम किया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी को कौन नहीं जानता. बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता हमेशा से अपने चार्म से फैंस पर जादू चलाती आई हैं. समय के साथ मुनमुन ने अपने लुक्स में काफी बदलाव किया है.
एक्टर राम कपूर ने लंबे समय तक अपने बल्की लुक को रखा था. वहीं अब राम कपूर की लेटेस्ट जिम तस्वीरों ने तो फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं.
ये हैं मोहब्बतें के करण पटेल को कौन ही भूल सकता है. करण ने अपने चार्म से टीवी इंडस्ट्री पर लंबे समय तक अपना जादू चलाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -