Shehnaaz Gill Photo: लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लगीं शहनाज गिल, ब्राइडल लुक के साथ किया रैंप वॉक
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपना रैंप डेब्यू किया है. अपने पहले ही रैंप वॉक से शहनाज सोशल मीडिया पर छा गईं. लाल जोड़े में दुल्हन के रूप में शहनाज की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. ब्राइडल लुक में शहनाज ने शो स्टॉपर बनकर खूब तारीफें बटोरीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेड लहंगा, माथे पर बिंदी, माथा पट्टी, नथ, झुमका, कुंदन का हार, गजरा और चूड़ियों के साथ शहनाज जब दुल्हन की तरह सजीं तो उनकी खूबसूरती देख लोग नजरें नहीं हटा पाएं.
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के ब्राइडल लुक की तस्वीरें छाई हुई है. शहनाज और उनके फैंस ने इंस्टाग्राम पर रैंप वॉक की कई फोटो-वीडियो शेयर की है.
शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, डेब्यू वॉक किया! सुपर टैलेंटेड डिजाइनर सामंत चौहान के लिए वॉक की.अहमदाबाद के लोगों को मेरे लिए इसे एक्सट्रा स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद!
शहनाज ने फैशन डिजाइनज सामंत चौहान के लिए ब्राइडल लुक में रैंप वॉक किया. इसी के साथ शहनाज ने शो स्टॉपर के तौर पर रैंप में धमाकेदार डेब्यू भी किया है.
नई-नवेली दुल्हन की तरह शहनाज खूबसूरती बिखेरती दिखीं. शहनाज जब शर्माते और बलखाते हुए स्टेज पर पहुंची तो लोग उनकी खूबसूरती के साथ ही अदाओं के भी कायल हो गए.
वैसै तो शहनाज के हर लुक को फैंस पसंद करते हैं लेकिन उन्हें ब्राइडल लुक में देख सभी की निगाहें उनपर ही अटक गईं. शहनाज के इस लुक को देख लोग तारीफ करते नहीं थक रह हैं.
ब्राइडल लुक के साथ शहनाज ने रैंप डेब्यू कर लिया है. इसके बाद शहनाज बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी तैयार हैं. वह फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -