एक्सप्लोरर
Manisha Koirala Struggle: एक गलती ने बर्बाद कर दिया था मनीषा कोइराला का करियर, फिर कैंसर से जंग लड़ ऐसे किया कमबैक
Manisha Koirala: कभी इंडस्ट्री में मनीषा कोईराला के काम का डंका बजता था. एक साथ कई हिट फिल्मों ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचा दिया था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने एक्ट्रेस का करियर खत्म कर दिया.
![Manisha Koirala: कभी इंडस्ट्री में मनीषा कोईराला के काम का डंका बजता था. एक साथ कई हिट फिल्मों ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचा दिया था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने एक्ट्रेस का करियर खत्म कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/ea2ba619f51c54b4756bb39f53d3b8be1674312195576276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीषा कोइराला स्ट्रगल स्टोरी
1/6
![मनीषा कोइराला ने सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि साउथ और नेपाली फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. इसके अलावा वो बंगाली और इंग्लिश फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. 1991 में रिलीज हुई फिल्म सौदागर से उन्होंने करियर की शुरुआत की और रातोंरात स्टार बन गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/c35c6e3210857bc029c5801986642cb8c4dda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीषा कोइराला ने सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि साउथ और नेपाली फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. इसके अलावा वो बंगाली और इंग्लिश फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. 1991 में रिलीज हुई फिल्म सौदागर से उन्होंने करियर की शुरुआत की और रातोंरात स्टार बन गईं.
2/6
![हिट फिल्म से करियर शुरू करने के बाद मनीषा के पास प्रोजेक्ट्स की लंबी लाइन लग गई. 1994 में रिलीज फिल्म 1942 अ लव स्टोरी में मनीषा के काम से फैन्स दीवाने हो गए. इसके बाद उन्होंने क्रिमिनल, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम, दुश्मन जैसी बंपर हिट फिल्में भी दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/30f2b7a332d845f4197f5afbdb6d1c21e612a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिट फिल्म से करियर शुरू करने के बाद मनीषा के पास प्रोजेक्ट्स की लंबी लाइन लग गई. 1994 में रिलीज फिल्म 1942 अ लव स्टोरी में मनीषा के काम से फैन्स दीवाने हो गए. इसके बाद उन्होंने क्रिमिनल, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम, दुश्मन जैसी बंपर हिट फिल्में भी दीं.
3/6
![साल 2000 के बाद मनीषा के करियर में ठहराव आना शुरू हुआ. गुप्त,दिल से, कच्चे धागे, मन जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद एक वक्त ऐसा आया जब मनीषा की फिल्मों के दर्शक कम होने लगे. यही वो वक्त था जब वो नशे की लत में पड़ गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/db68ead378f82618fb1f1d9ccc32cfe608493.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2000 के बाद मनीषा के करियर में ठहराव आना शुरू हुआ. गुप्त,दिल से, कच्चे धागे, मन जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद एक वक्त ऐसा आया जब मनीषा की फिल्मों के दर्शक कम होने लगे. यही वो वक्त था जब वो नशे की लत में पड़ गईं.
4/6
![मनीषा की नशे की आदत ने ना सिर्फ उनसे कई अच्छे ऑफर्स को दूर कर दिया बल्कि उनकी बाकी फिल्मों में भी उनका काम प्रभावित हुआ और कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं. जिसके बाद साल 2012 में मनीषा कोईराला कैंसर की चपेट में आ गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/09aa7a6d6c4b8fe778a867382fdb73fa10f29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीषा की नशे की आदत ने ना सिर्फ उनसे कई अच्छे ऑफर्स को दूर कर दिया बल्कि उनकी बाकी फिल्मों में भी उनका काम प्रभावित हुआ और कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं. जिसके बाद साल 2012 में मनीषा कोईराला कैंसर की चपेट में आ गईं.
5/6
![करीब चार साल के इलाज के बाद आखिरकार मनीषा ने कैंसर को हरा दिया और एक नई जिंदगी हासिल की. उस वक्त मनीषा के कमबैक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/8dedc536b039144d1ef6077c52fd94fd2fcd6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीब चार साल के इलाज के बाद आखिरकार मनीषा ने कैंसर को हरा दिया और एक नई जिंदगी हासिल की. उस वक्त मनीषा के कमबैक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं.
6/6
![इसके बाद मनीषा ने एक बार फिर बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश की और कई फिल्मों में छोटे मगर अहम किरदार निभाए. अब 10 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘शहजादा’ में वो अहम किरदार निभा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/c7da6dc7c57d1967e6a6b6148b3e7c3a6e12e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद मनीषा ने एक बार फिर बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश की और कई फिल्मों में छोटे मगर अहम किरदार निभाए. अब 10 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘शहजादा’ में वो अहम किरदार निभा रही हैं.
Published at : 21 Jan 2023 08:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)