एक्सप्लोरर
शेरा से लेकर जागीर तक, दशकों पुरानी वो सी ग्रेड फिल्में जो ओटीटी पर मचा रही हैं धमाल
OTT Films: अगर आप पुरानी फिल्में देखने के शौकीन हैं. आज हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ सी ग्रेड फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. जिनका मजा आप ओटीटी पर ले सकते हैं....

बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. ए-ग्रेड फिल्मों की ही तरह एक अच्छा खासा दर्शक वर्ग सी-ग्रेड फिल्मों का भी है. बहुत से लोगों को इन फिल्मों का मसाला फॉर्मूला और एक्शन पैक्ड ड्रामा खासा पसंद आता है. हालांकि काफी पहले इन फिल्मों का ट्रेंड करीब-करीब खत्म हो चुका है लेकिन अब एक नए अंदाज में ये फिल्में दर्शकों के सामने है. दरअसल ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी ये फिल्में जमकर दर्शकों को लुभा रही हैं. आज आपको ऐसी ही टॉप-7 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ओटीटी पर धूम मचा रही हैं.
1/7

गुंडा - ये फिल्म एक कुली के बदले की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में एक कुली के परिवार को माफिया डॉन खत्म कर देता है और बदले की ये कहानी इन दिनों ओटीटी पर दर्शकों को खासा लुभा रही है.
2/7

द एडवेंचर्स ऑफ रॉबिनहुड एंड बैंडिट्स - इस फिल्म में रॉबिन हुड की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है. लेकिन फिल्म में जिस अंदाज में रॉबिन हुड का चित्रण किया गया है वो खासा बुरा है.
3/7

अंधेरी रात में, दिया तेरे हाथ में - बेहद अटपटे टाइटल वाली इस फिल्म में दादा कोंडके ने एक अहम किरदार निभाया था. अपने नाम को लेकर काफी विवादों में घिरी इस फिल्म को भी दर्शक ओटीटी पर काफी बिंजवॉच कर रहे हैं.
4/7

लोहा - इस फिल्म की कहानी एक क्राइम लोर्ड के खिलाफ दो पूर्व अफसरों की लड़ाई पर आधारित है. इस अपराधी का खात्मा करने के लिए ये दोनों अफसर टीम बनाते हैं और पूरा मिशन चलाकर ताकतवर अपराधी के खात्मे तक लड़ाई लड़ते हैं.
5/7

शेरा- मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म को लोग ओटीटी पर खासा पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में मिथुन का किरदार अपनी बहन की हत्या का बदला लेने के लिए तमाम हदें पार कर देता है.
6/7

जागीर - डकैतों के जीवन पर आधारित इस फिल्म में धर्मेंद्र ने मुख्य किरदार निभाया है. शुरुआत में पुलिस अफसर बने धर्मेंद्र पर झूठे आरोप लगते हैं तो वो एक सचमुच के डकैत बनकर बुरे लोगों का खात्मा करने में लग जाते हैं.
7/7

गोल्ड आइज सीक्रेट एजेंट 007 - ये फिल्म हिंदी सिनेमा से लो बजट जेम्स बॉन्ड की कहानी कही जा सकती है. इस फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट बेहद कीमती माइक्रो फिल्म को ढूंढने के लिए मिशन पर जाता है. फिल्म कई दिलचस्प मोड़ से गुजरती है.
Published at : 05 Mar 2024 09:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion