Shershaah Promotions: महंगे कपड़ों में नज़र आ रहीं कियारा आडवाणी, लोग फिल्म भूलकर ड्रेस की कीमत देख रहे
अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को रिलीज हो रही है. इन दिनों ये अभिनेत्री इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. लेकिन इस दौरान फिल्म से ज्यादा उनके महंगे कपड़ों की चर्चा है. जानिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रमोशन के दौरान ही कियारा ग्रीन साड़ी में नज़र आई हैं. सावन में तो ग्रीन कलर का चलन है. इसमें कोई शक नहीं कि उनका ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है.
ग्रीन साड़ी के साथ कियारा ने फ्लोरल ब्लाउज पहना और हाथों में चूड़ियां, कानों में झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
कियारा की ये साड़ी काफी महंगी है. जिस ब्रैंड की ये साड़ी है उसकी वेबसाइडट पर इसकी कीमत करीब 48500 है.
इस साड़ी की कीमत देखकर आप भी एक बार यकीन तो नहीं ही कर पाएंगे. ये पहली बार नहीं है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान आजकल सिर्फ उनके महंगे कपड़ों की ही चर्चा हो रही है.
इस फिल्म के ट्रलेर लॉन्च पर भी कियारा ने 66 हजार से ज्यादा कीमत की साड़ी पहनी.
इससे पहले कियारा आडवाणी white ड्रेस में नज़र आईं थीं जिसकी कीमत 2.1 लाख है.
फिल्म की बात करें तो इसमें कियारा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. कैप्टन बत्रा के जीवन पर आधारित इस फिल्म में कियारा ने विक्रम की लेडी लव का किरदार निभाया है. विक्रम बत्ता के निधन के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की और एक विधवा बनकर जीवन जिया. उनका ये रोल काफी दमदार है. लेकिन फिलहाल प्रमोशन के दौरान फिल्म की बात कम ही हो रही है. ये फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -