Ladki एक Looks अनेक: बोल्डनेस में सभी को पीछे छोड़ रही हैं Kiara Advani, एथनिक लुक में भी लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत
![Ladki एक Looks अनेक: बोल्डनेस में सभी को पीछे छोड़ रही हैं Kiara Advani, एथनिक लुक में भी लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत Ladki एक Looks अनेक: बोल्डनेस में सभी को पीछे छोड़ रही हैं Kiara Advani, एथनिक लुक में भी लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/2cf10db8970dbbfeafb6c020854538e07b41f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कियारा के एथनिक लुक के लोग कितने दीवाने हैं, ये तो उनकी फिल्म कबीर सिंह से ही लगाया जा सकता है. कियारा फिल्म कबीर सिंह में एक सीधी-सादी लड़की का रोल कर चुकी हैं. शाहिद कपूर के साथ कियारा को काफी पसंद किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Ladki एक Looks अनेक: बोल्डनेस में सभी को पीछे छोड़ रही हैं Kiara Advani, एथनिक लुक में भी लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत Ladki एक Looks अनेक: बोल्डनेस में सभी को पीछे छोड़ रही हैं Kiara Advani, एथनिक लुक में भी लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/c6ca4d50cd010019324fae55701dcf8107081.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
जिब्रा प्रिंट की ये ड्रेस पहन कियारा इंडियन आयडल के सेट पर पहुंची थीं. कियारा अपनी फिल्म शेरशाह के प्रमोशन के लिए वहां नजर आई थीं. सेट पर कंटेस्टेंट ने भी कियारा के इस लुक को काफी पसंद किया था.
![Ladki एक Looks अनेक: बोल्डनेस में सभी को पीछे छोड़ रही हैं Kiara Advani, एथनिक लुक में भी लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत Ladki एक Looks अनेक: बोल्डनेस में सभी को पीछे छोड़ रही हैं Kiara Advani, एथनिक लुक में भी लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/9dbb888e7838c572327c2a5b5fa90df883422.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सफेद रंग की पोलका डॉट साड़ी में भी कियारा गजब लग रही हैं. साड़ी में भी कियारा अपना ग्लैमर्स अंदाज दिखाने में पीछे नहीं रहीं. कियारा के इस लुक को लड़कियों में खूब पसंद किया जा रहा है.
कियारा के चेहरे पर दिखने वाली सादगी ही उनके फैंस को दीवाना बनाती हैं. साथ ही, उनका एथनिक कैरी करने का निराला अंदाज युवाओं में खूब पसंद किया जा रहा है. ऑफ वाइट कलर की इस साड़ी में भी कियारा वाकई कमाल लग रही हैं.
गोल्डन सिक्वेंस वर्क की साड़ी और पतली कमर क्या कॉम्बिनेशन है. कियारा का यही अंदाज उन्हें दूसरे एक्ट्रेस से अलग करता है. बात करें कियारा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. कबीर सिंह से पहले कियारा फिल्म एम.एस. धोनी. में भी नजर आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -