Karwa Chauth पर व्रत न रखने को लेकर ट्रोल होने पर इस स्टार वाइफ ने दिया करारा जवाब, कहा- हिम्मत है तो मेरी तरह...
एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने अभिनेता फरहान अख्तर के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाया. हालांकि उन्होंने इस दौरान व्रत नहीं किया था. शिबानी दांडेकर ने इसे लेकर एक पोस्ट किया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरवा चौथ पर शिबानी ने डिजाइनर आउटफिट के साथ मंगलसूत्र पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. यकीनन इन तस्वीरें में शिबानी काफी खूबसूरत लग रही थी.
हालांकि, त्योहार पर उनका ये पोस्ट यूजर्स को खास पसंद नहीं आया और उन्हें व्रत न रखने को लेकर जमकर ट्रोल किया गया. अब पोस्ट को ट्रोल करने वाले नफरत करने वालों को एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.
शिबानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक यूजर का पोस्ट शेयर किया है. अदरवर्या (ऐश्वर्या सुब्रमण्यम) नाम के उपयोगकर्ताओं में से एक ने अपनी पोस्ट पर मिले उत्तर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया.
इस पर एक अन्य यूजर ने जवाब दिया, “बहुत हैरान शिबानी दांडेकर केसी (करवा चौथ) वैगन पर चढ़ गईं. या शायद मुझे आश्चर्य नहीं होना चाहिए ... सभी मौद्रिक. ”
शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और ऐश्वर्या को करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “इतना बुली कैसे करते हैं. मैं ये देखकर हैरान हूं ऐश्वर्या तुम उतनी ही घटिया हो जितने और लोग हैं. इस तरह आप अपना समय व्यतीत करते हैं? इंटरनेट पर नफरत फैलाकर? कम से कम मुझे टैग करने की हिम्मत करो जैसे मैं कर रही हूं.''
उन्होंने आगे लिखा, ''मुझे वास्तव में आपसे जीवन सलाह की आवश्यकता नहीं है! कितने दुख की बात है कि आप शब्दों से योद्धा बन रहे हैं और सोचते हैं कि हम सब यहां आरास से बैठेंगे और आपकी बकवास सुनेंगे. ”
बता दें कि करवा चौथ के अवसर पर शिबानी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “इस खूबसूरत और टाइमलेस मंगलसूत्र के साथ अपने पहले करवा चौथ को मना रही हूं. कहने की जरूरत नहीं है, मैंने उपवास नहीं किया लेकिन फरहान अख्तर के लिए प्यार सब कहता है. चलो प्यार सेलिब्रेट करते हैं. शिबानी और फरहान ने इसी साल फरवरी में शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -