Actresses Married To Divorcee: ब्रेकअप के बाद इन एक्ट्रेसेस ने तलाकशुदा संग की शादी, करीना कपूर से लेकर बिपाशा तक लिस्ट में हैं शामिल
बिपाशा बसु का नाम जॉन अब्राहम से लंबे समय तक जुड़ा. दोनों के अफेयर की खबरों से तब की फिल्मी मैगजीन्स पटी रहती थीं. कुछ समय बाद जॉन और बिपाशा का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद जहां जॉन ने बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी की तो वहीं बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर को जीवनसाथी बनाया. करण तलाकशुदा थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार का अफेयर किसी से छिपा नहीं था. दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में रहे. लेकिन शिल्पा से ब्रेकअप कर अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी रचा ली थी. बाद में शिल्पा ने तलाकशुदा राज कुंद्रा से ब्याह रचा लिया था.
करीना कपूर शादी से पहले शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने अपने अफेयर को कभी छुपाया भी नहीं. हालांकि साल 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद करीना ने तलाकशुदा सैफ संग शादी रचा ली थी.
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती का अफेयर भी एक जमाने में बॉलीवुड में गॉसिप का हॉट टॉपिक हुआ करता था. मिथुन से ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी ने तलाकशुदा बोनी कपूर संग ब्याह रचा लिया था.
रवीना टंडन और अक्षय कुमार भी रिलेशनशिप में रहे थे. बकौल रवीना दोनों ने गुपचुप सगाई भी कर ली थी. लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने अपने रास्ते जुदा कर लिये. ब्रेकअप के बाद रवीना ने तलाकशुदा अनिल थडानी से शादी कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -