बुर्ज खलीफा में फ्लैट से लेकर Lamborghini तक, राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को दिए बहुत सारे महंगे गिफ्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा परफेक्ट कपल माने जाते थे. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. राज कई बार शिल्पा को अपना प्यार दिखाने के लिए इतने महंगे गिफ्ट देते थे कि सब हैरान रह जाते थे. इनमें ज्वैलरी से लेकर बुर्ज खलीफा में घर और लेम्बॉर्गिनी कार जैसे गिफ्ट शामिल है 3 करोड़ की डायमंड रिंग शिल्पा शेट्टी अक्सर एक खूबसूरत सी डायमंड रिंग अपने हाथ में केरी करती है. जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. ये रिंग उन्हें राज कुन्द्रा से ही मिली थी. 20 कैरेट की ये चमचमाती डायमंड रिंग उन्हें रिंग सेरेमनी पर राज ने पहनाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनियाभर में कई लग्जरियस प्रॉपर्टी शिल्पा को अक्सर ये कहते सुना गया कि उन्हें सी-फेसिंग घर बहुत पसंद है. उनके इस सपने को भी उनके पति राज ने पूरा किया. राज ने उनके लिए सी फेसिंग रॉयल बंगला लिया जिसका नाम ‘किनारा’ है. इसके अलावा विदेशों में भी उनके पास कई प्रॉपर्टीज़ हैं. जिनमें 7 बेडरूम वाला शानदार घर ‘राजमहल’ है और लंदन में 7 करोड़ का शानदार फ्लैट
राज ने गिफ्ट की लेम्बॉर्गिनी कार महंगे गिफ्ट देने के शौकीन राज ने एक बार फिर शिल्पा को लेम्बॉर्गिनी कार तोहफे में देकर सबको चौंका दिया. खास बात ये थी कि ये सुपर लग्जरी कार के इंडिया में लॉन्च होने से पहले ही ये शिल्पा के गैराज में आ गई थी. इस कार ब्लू कलर सबकी नज़रों मे छा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -