एक्सप्लोरर
UT 69: पानी वाला खाना, सोने के लिए की जद्दोजहद...जेल में इतने खौफनाक रहे थे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के 63 दिन
Raj Kundra Film UT 69: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और मास्क मैन के नाम फेमस राज कुंद्रा की बायोपिक UT 69 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें उनकी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर को बखूबी दिखाया गया है.

जानिए जेल में कैसे रहे थे राज कुंद्रा के दिन
1/9

राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया. जिसमें मास्क मैन ने शानदार एंट्री ली थी. अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राज कुंद्रा ने करीब तीन महीने बाद मीडिया के सामने अपने फेस से मास्क हटाया और खुलकर अपने दिल की बात भी की.
2/9

राज कुंद्रा ने इस इवेंट में अपनी लाइफ के हर पहलू पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि जब वो जेल में रहे थे तो उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था. स्टेज पर आकर राज ने सबसे पहले अपना मास्क उतारा और कहा कि आई एम बैक..
3/9

इसके बाद अपनी लाइफ के बुरे दौर को याद करते हुए राज कुंद्रा काफी इमोशनल होते हुए भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, “मीडिया ट्रायल मेरे लिए बहुत मुश्किल था. इसलिए मैंने मास्क पहना था. वो वक्त मेरे परिवार के लिए बहुत पेनफुल था. इसलिए जो भी बोलना है आप मुझे बोलो..मेरी बीवी बच्चों ने आपका कुछ नहीं बिगाड़ा है.”
4/9

राज ने कहा कि, जब आपको पता हो कि आप गलत नहीं है और फिर आपके साथ ऐसा हो रहा होता है तो ये काफी दुख भरा है. ये आपके दिल को तोड़ देता है. यही सब फिल्म में दिखाया गया है. जब आप फिल्म में देखोगे तो आपको पक्का पसंद आएगी.
5/9

राज ने आगे कहा कि, ये फिल्म सिर्फ मेरी ही स्टोरी नहीं है. बल्कि ऐसी चीजों में फंसे हुए उन सभी लोगों की है. जो जेल में ऐसा टाइम बिता रहे हैं. इस दौरान राज ने अपनी फिल्म डायरेक्टर को ही असली हीरो बताया और उनका शुक्रिया अदा किया.
6/9

वहीं फिल्म के टाइटल पर बात करते हुए राज ने कहा कि, यूटी का मतलब है अंडर ट्रायल और 69 वो नंबर है जो मुझे जेल के अंदर जाने पर दिया गया था. जो मेरे लिए सबसे बुरा रहा था.
7/9

वहीं शिल्पा के बारे में बात करते हुए राज स्टेज पर भावुक होते हुए नजर आए. राज ने बताया कि जब मैंने उनको पहली बार फिल्म के बारे में बताया था तब वो मुझसे काफी दूर खड़ी थी. मैंने उसे कहा कि एक स्क्रिप्ट है और मैं जवाब का इंतजार करने लगा. फिर जैसे ही मैं पलटा तो एक चप्पल आकर मेरे मुंह पर लगी. तब मुझे लगा शायद अब ये फिल्म नहीं बनेगी. फिर मैंने शहनवाज को बुलाया और उसे कहा कि वो शिल्पा को समझाए..’
8/9

राज ने कहा कि कहानी सुनने के बाद शिल्पा मान गई और उसने पूछा कि क्या ये एक्टिंग कर लेगा. तो मैंने कहा हां हां मैं जेल से एक्टिंग सीख कर आया हूं. इसके बाद उसने मुझे पूरा सपोर्ट किया और फिल्म उसने देखी भी है. जिसको देखकर उसको मुझपर बहुत गर्व हुआ.
9/9

राज कुंद्रा ने जेल के बारे में बात करते हुए कहा कि, जैसे हम फिल्मों में देखते हैं जेल बिल्कुल भी वैसी नहीं है. ये दुनिया की सबसे बुरी जगह है. जहां रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है. वहां के कमरे, बाथरूम और खाना सबकुछ जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं था. वहां सोने के लिए भी मुझे जद्दोजहद करनी पड़ती थी. मेरे साथ जेल में जो हुआ वो सब आप फिल्म में देखेंगे.
Published at : 18 Oct 2023 07:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion