कभी शॉल बेचते थे इस पॉपुलर हसीना के पति, फिर ऐसे बने अरबों की संपत्ति के मालिक, जानें नेटवर्थ
अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं. जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज कुंद्रा ने पिछले कुछ सालों में अपनी लाइफ का बहुत बुरा दौर देखा. जब एक केस के सिलसिले में उन्हें जेल जाना पड़ा था. हालांकि अब वो बाहर है. इस रिपोर्ट में हम आपको उनके इस मुद्दे के बारे में नहीं बल्कि ये बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे एक शॉल बेचने वाला शख्स अपार धन-दौलत का मालिक बना.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि राज कुंद्रा का रियल नाम रिपु सूदन है. जिनके पिता कभी बस कंड़कर हुआ करते थे और मां एक दुकान पर काम करती थीं. फिर जब राज 18 साल के हुए तो उन्होंने अपने घर का खर्चा चलाने के लिए काम करना शुरू किया.
राज कुंद्रा ने महज 18 साल की उम्र में शॉल बेचने शुरू किया था. फिर आगे चलकर उन्होंने इसे ही अपना बिजनेस बना लिया. अपने बिजनेस को आगे बढ़ान के लिए राज ने नेपाल से पश्मीना शॉलों को कम रेट में खरीदते थे और फिर ब्रिटेन के ब्रांडेड फैशन स्टोर में बेचने लगे.
इसके बाद धीरे-धीरे जब उनका ये बिजनेस सेटल हो गया. तो उन्होंने दुबई जाकर डायमंड का बिजनेस शुरू किया और इसमें भी उनको खूब सफलता मिली. आज राज करीब 10 कंपनियों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज की आज उनकी फूड चेन से लेकर सतयुग गोल्ड जैसी कंपनियां हैं.
वहीं बिजनेस के अलावा राज कुंद्रा का मुंबई में एक बड़ा सा सी फेसिंग आलीशान बंगला है. साथ ही वो कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक है. राज फिल्मों को भी प्रोड्यूस करके भी तगड़ी कमाई करते हैं.
नेटवर्थ की बात करें तो financial express के अनुसार आज राज कुंद्रा करीब 2800 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -