एक्सप्लोरर
जब Shilpa Shetty के पति Raj Kundra ने अपनी पहली पत्नी पर लगाया था जीजा से अफेयर होने का आरोप, रंगे हाथों पकड़ने का किया था दावा
Raj Kundra On First Wife: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्राअपनी बायोपिक UT69 को लेकर चर्चा में हैं. बता दें कि राज कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.

kannadanewshd
1/11

बिजनेस मैन राज कुंद्रा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से दूसरी शादी साल 2009 में की थी. इससे पहले उनकी शादी कविता से हुई थी.
2/11

एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने अपनी पहली शादी टूटने की चौंकाने वाली वजह का खुलासा किया था.
3/11

राज कुंद्रा ने अपनी एक्स वाइफ कविता पर अपनी बहन के पति यानी अपने जीजा संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया था.
4/11

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने अपने तालाक की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, "मैं, मेरे पापा, मेरी मां और बहन हम सभी एक घर में रहते थे. मेरे जीजा भी उसी घर में रहते थे, जो भारत से यूके में पांव जमाने के लिए आए थे. वह (कविता) मेरे जीजा के क्लोज आ गई थी और जब भी मैं बिजनेस के सिलसिले में बाहर जाता था, वह उसके साथ टाइम स्पेंड करती थी. मेरे परिवार के कई मेंबर्स और यहां तक कि मेरे ड्राइवर को भी लगा कि दोनों के बीच कुछ है, लेकिन मैंने कभी यकीन नहीं किया. मैंने कभी उस पर शक नहीं किया."
5/11

राज ने कहा था, "मेरी पत्नी और मेरे जीजा वंश दोनों अक्सर बाहर जाते थे, एक ही कमरे में बैठे रहते थे मुझे लगता है कि इन्हीं सबसे मेरी बहन को शक हुआ होगा."
6/11

राज ने कहा था, "मेरी पत्नी और मेरे जीजा वंश दोनों अक्सर बाहर जाते थे, एक ही कमरे में बैठे रहते थे मुझे लगता है कि इन्हीं सबसे मेरी बहन को शक हुआ होगा."
7/11

गौरतलब है कि कुंद्रा अपनी एक्स वाइफ कविता को लेकर ये खुलासा उस समय किया था जब कविता का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने शिल्पा शेट्टी पर उनकी शादी तोड़ने का आरोप लगाया था.
8/11

राज ने आगे बताया था कि उनकी बहन अपने पति वंश के साथ कुछ टाइम बाद इंडिया लौट गई थी. इस दौरान उनकी पत्नी कविता प्रेग्नेंट हो गई थी वे बहुत खुश थे. लेकिन कविता की डिलीवरी के बाद वो घंटों बाथरूम में बिताती थीं. इसके बाद एक दिन उनकी बहन ने बताया कि उन्हें उनके पति का एक दूसरा फोन मिला है जिस पर लंदन से किए जा रहे कईं प्यार-मोहब्बत वाले मैसेज हैं. इसके बाद राज ने वो नंबर ट्रेस किया तो वो उनके घर के टावर के करीब का निकला
9/11

इसके बाद राज को शक हुआ और उन्होंने फिर घर के बाथरूम में चेक किया तो कविता के बॉक्स से उन्हें दूसरा फोन मिला और इसी नंबर से मैसेज किए गए थे. इसके बाद उनका कविता से तलाक हो गया था.
10/11

कविता से तलाक के बाद राज ने शिल्पा से शादी की थी. फिलहाल ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. कपल के दो बच्चे हैं.
11/11

फिलहाल राज कुंद्रा अपनी बायोपिक यूटी 69 को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने अपनी दो महीने की जेल की जर्नी को दिखाया है. ये फिल्म बड़े पर्दे पर 3 नवंबर को रिलीज होगी.
Published at : 20 Oct 2023 02:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion