प्रेग्नेंसी के बाद Shilpa Shetty के वजन पर किए गए थे भद्दे कमेंट्स, छलका एक्ट्रेस का दर्द
शिल्पा शेट्टी अपने हिसाब से जीना पसंद करती हैं, जो मन करता है वो खाती हैं वैसा पहनती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी फिटनेस के लिए जानी जानें वालीं एक्ट्रेस का वजन पोस्ट प्रेग्नेंसी बढ़ गया था, जिसके बाद उन्हें लोगों के बड़े कमेंट झेलने पड़े थे. हालांकि उन्होंने सब नजरअंदाज कर खुद की सेहत का और अपने बच्चे की सेहत का ख्याल रखा.
बॉलीवुड बबल के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने बताया- 'ग्लैमर वर्ल्ड में मैं काम करती हूं, मेरा काम है हर दम ग्लैमरस लगना. लेकिन लोग इस बात को नहीं समझेंगे, कि मैंने प्रेग्नेंसी के 8 महीने बाद भी खुद का वजन घटाना जरूरी क्यों नहीं समझा. वैसे भी मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती हूं.
'जिस दिन मैंने वेट लॉस करने की ठानी 3 महीने में मैं वापस शेप में आई. लोगों का तो काम ही कहना है यार'
'आप इस चीज को कतई नहीं बदल सकते कि लोग कैसे सोचें, इसलिए आप उन्हें इतना सीरियस न लें.'
शिल्पा ने बताया था कि उन्हें बेहद बुरे भद्दे कमेंट्स भी देखने मिलते थे. लेकिन इसे निगेटिव न लें, यहां कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिजम भी था.
शिल्पा ने कहा था- ये आपको तय करना है कि आपको क्या चूज करना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -