एक्सप्लोरर
शिल्पा शेट्टी से माधुरी और आलिया भट्ट तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं यूट्यूब चैनल
कई फेमस बॉलीवुड स्टार्स के पास यूट्यूब चैनल हैं जिनपर वे अपनी डेली लाइफ के वीडियो पोस्ट करते हैं. आइए आज जानते हैं कि किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर्स हैं.
![कई फेमस बॉलीवुड स्टार्स के पास यूट्यूब चैनल हैं जिनपर वे अपनी डेली लाइफ के वीडियो पोस्ट करते हैं. आइए आज जानते हैं कि किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/056ddb753c2a80880a859f47817232001720436157478209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आजकल ज्यादातर सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अपने डेली लाइफ और काम के हर अपडेट के बारे में पोस्ट करते रहते हैं. सोशल मीडिया आज कई सेलिब्रिटीज के लिए कमाई का जरिया भी बन गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के पास यूट्यूब चैनल भी हैं जो बेहद पॉपुलर भी हैं और इन पर लाखों सब्सक्राइबर हैं.
1/10
![image 2इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी का आता है. एक्ट्रेस का अपना यूट्यूब चैनल है जिसे उन्होंने 7 जून 2016 को शुरू किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/3e9d46c51e3ecd2049c9d34b9fe8cacde77dd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 2इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी का आता है. एक्ट्रेस का अपना यूट्यूब चैनल है जिसे उन्होंने 7 जून 2016 को शुरू किया था.
2/10
![शिल्पा अपने यूट्यूब चैनल पर एक एक्टिव यूजर हैं और अक्सर वे फिटनेस और वेलफेयर से रिलेटिड वीडियो पोस्ट करती हैं. आज तक, उन्होंने अपने चैनल पर 548 वीडियो पोस्ट किए हैं और उनके लगभग 35.8 लाख सबस्क्राइबर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/39affae590954c14405996df278d3cfb62823.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा अपने यूट्यूब चैनल पर एक एक्टिव यूजर हैं और अक्सर वे फिटनेस और वेलफेयर से रिलेटिड वीडियो पोस्ट करती हैं. आज तक, उन्होंने अपने चैनल पर 548 वीडियो पोस्ट किए हैं और उनके लगभग 35.8 लाख सबस्क्राइबर हैं.
3/10
![इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का है. उन्होंने 12 जून, 2019 को अपना चैनल शुरू किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/c68da0944eb15cd58eeab0fff2f46877776f5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का है. उन्होंने 12 जून, 2019 को अपना चैनल शुरू किया था.
4/10
![जैकलीन अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर अपनी डेली लाइफ के बारे में अपडेट शेयर करती हैं. 2019 के बाद से, जैकलीन ने अपने चैनल पर 47 वीडियो शेयर किए हैं और उनके चैनल पर 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/7de56fdc726c60f4f2ffca1d408c71c362800.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकलीन अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर अपनी डेली लाइफ के बारे में अपडेट शेयर करती हैं. 2019 के बाद से, जैकलीन ने अपने चैनल पर 47 वीडियो शेयर किए हैं और उनके चैनल पर 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
5/10
![इस लिस्ट में तीसरी एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट, आलिया ने 7 मार्च, 2019 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/87ccf1fa07217f3e37498c88e59317f19dff3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में तीसरी एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट, आलिया ने 7 मार्च, 2019 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था.
6/10
![आलिया भट्ट भी अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर अपनी लाइफ के बारे में अपडेट, अपने फिटनेस सीक्रेट और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में अपडेट शेयर करती हैं. पॉपलुर एक्ट्रेस के यूट्यूब चैनल पर 24.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/a3cf0f1a4878a29d94c0c9f11b1bf94861b98.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट भी अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर अपनी लाइफ के बारे में अपडेट, अपने फिटनेस सीक्रेट और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में अपडेट शेयर करती हैं. पॉपलुर एक्ट्रेस के यूट्यूब चैनल पर 24.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
7/10
![यूट्यूब पर एक्टिव बॉलीवुड अभिनेत्रियों की लिस्ट में माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है. अपने चैनल पर, माधुरी अपनी पर्सनल और कमर्शियल लाइफ की हर झलक शेयर करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/e7fcca875f6df73416b34e4f26788d65de1fd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूट्यूब पर एक्टिव बॉलीवुड अभिनेत्रियों की लिस्ट में माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है. अपने चैनल पर, माधुरी अपनी पर्सनल और कमर्शियल लाइफ की हर झलक शेयर करती हैं.
8/10
![माधुरी ने 10 सितंबर, 2019 को अपना चैनल शुरू किया था और अब तक 88 वीडियो पोस्ट कर चुकी हैंय उनके चैनल पर लगभग 13.1 लाख सब्सक्राइबर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/77ac00cbd179a13187e61c1320cbf6d956529.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी ने 10 सितंबर, 2019 को अपना चैनल शुरू किया था और अब तक 88 वीडियो पोस्ट कर चुकी हैंय उनके चैनल पर लगभग 13.1 लाख सब्सक्राइबर हैं.
9/10
![इस लिस्ट में अगली सेलिब्रिटी नोरा फतेही हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं. नोरा ने अपना यूट्यूब चैनल 9 अगस्त 2008 को शुरू किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/f3bc521be550511e17206eb6b61fb27306dc7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में अगली सेलिब्रिटी नोरा फतेही हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं. नोरा ने अपना यूट्यूब चैनल 9 अगस्त 2008 को शुरू किया था.
10/10
![फिलहाल नोरा के चैनल पर लगभग 40.6 लाख सब्सक्राइबर हैं. नोरा अपने चैनल पर ज्यादातर अपने डांसिंग वीडियो शेयर करती हैं. नोरा अन्य मशहूर हस्तियों के साथ अपने कोलैबोरेशन वर्क के वीडियो भी शेयर करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/5625b5788c4da0ee7c1759cd2deb81b6befc3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल नोरा के चैनल पर लगभग 40.6 लाख सब्सक्राइबर हैं. नोरा अपने चैनल पर ज्यादातर अपने डांसिंग वीडियो शेयर करती हैं. नोरा अन्य मशहूर हस्तियों के साथ अपने कोलैबोरेशन वर्क के वीडियो भी शेयर करती हैं.
Published at : 08 Jul 2024 03:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)