एक्सप्लोरर
बॉयफ्रेंड से अलग होकर तलाकशुदा शख्स पर आया इन हसीनाओं का दिल, फिर रचा ली शादी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
Actresses Who Married Divorced Man: आज हम आपको बी-टाउन की उन हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं. जो अपने बॉयफ्रेंड से अलग होकर तलाकशुदा शख्स को दिल दे बैठी और फिर उनसे शादी भी कर ली. नीचे देखिए लिस्ट...
![Actresses Who Married Divorced Man: आज हम आपको बी-टाउन की उन हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं. जो अपने बॉयफ्रेंड से अलग होकर तलाकशुदा शख्स को दिल दे बैठी और फिर उनसे शादी भी कर ली. नीचे देखिए लिस्ट...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/c75bed419d8eca97ef96a9af46f674071709117828119276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. यहां कई ऐसी हसीनाएं भी हैं. जिन्होंने अफेयर तो किसी और से किया, लेकिन जब शादी करने की बात आई तो उन्होंने तलाकशुदा शख्स को अपना जीवनसाथी बनाया. इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े नाम शामिल है....
1/6
![विद्या बालन – इस लिस्ट का पहला नाम विद्या बालन का है. जिनका दिल फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर आया है और दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि एक्ट्रेस सिद्धार्थ की तीसरी बीवी हैं. दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/9de50cc7773658516e7da4bd3e43ef00cfbd3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या बालन – इस लिस्ट का पहला नाम विद्या बालन का है. जिनका दिल फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर आया है और दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि एक्ट्रेस सिद्धार्थ की तीसरी बीवी हैं. दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी.
2/6
![करिश्मा कपूर – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पर्दे पर जितना राज किया, उतना ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में दुख झेला. दरअसल अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली. लेकिन ये फैसला उनके लिए बहुत गलत साबित हुआ. संजय ने उन्हें काफी टॉर्चर किया. जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/5e326ebbb7ac5b08f837b859acb5a4ee9dced.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा कपूर – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पर्दे पर जितना राज किया, उतना ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में दुख झेला. दरअसल अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली. लेकिन ये फैसला उनके लिए बहुत गलत साबित हुआ. संजय ने उन्हें काफी टॉर्चर किया. जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया.
3/6
![रानी मुखर्जी – एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का जब अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप हुआ था तो उनका दिल टूट गया था. लेकिन जब उनकी दोस्ती आदित्य चोपड़ा से हुई तो धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगे और फिर दोनों ने शादी रचा ली. बता दें कि रानी भी आदित्य की दूसरी पत्नी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/715bb53faf2f9afbbcf89547c76a88686dc5f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानी मुखर्जी – एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का जब अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप हुआ था तो उनका दिल टूट गया था. लेकिन जब उनकी दोस्ती आदित्य चोपड़ा से हुई तो धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगे और फिर दोनों ने शादी रचा ली. बता दें कि रानी भी आदित्य की दूसरी पत्नी है.
4/6
![करीना कपूर खान – बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा करीना कपूर अपने लुक्स और खूबसूरती के साथ पर्सनला लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. यूं तो करीना का नाम शाहिद कपूर जैसे एक्टर्स से जुड़ चुका है. लेकिन जब शादी की बात आई तो एक्ट्रेस ने तलाकशुदा एक्टर सैफ अली खान को चुना. दोनों ने शादी से पहले एक-दूजे संग लंबे वक्त तक डेटिंग की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/b293b03729630f496e396bc1eccabc5b1a1e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर खान – बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा करीना कपूर अपने लुक्स और खूबसूरती के साथ पर्सनला लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. यूं तो करीना का नाम शाहिद कपूर जैसे एक्टर्स से जुड़ चुका है. लेकिन जब शादी की बात आई तो एक्ट्रेस ने तलाकशुदा एक्टर सैफ अली खान को चुना. दोनों ने शादी से पहले एक-दूजे संग लंबे वक्त तक डेटिंग की थी.
5/6
![शिल्पा शेट्टी – 90 के दशक में बॉलीवुड प राज करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिनका एक वक्त पर अक्षय कुमार के साथ काफी सीरियस अफेयर था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद शिल्पा का दिल राज कुंद्रा पर आया. फिर शिल्पा से शादी करने के लिए राज ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इस कपल की शादी 22 नंवबर 2009 को शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/8abaa358e3098e6a9743647a3527477a6af3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा शेट्टी – 90 के दशक में बॉलीवुड प राज करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिनका एक वक्त पर अक्षय कुमार के साथ काफी सीरियस अफेयर था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद शिल्पा का दिल राज कुंद्रा पर आया. फिर शिल्पा से शादी करने के लिए राज ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इस कपल की शादी 22 नंवबर 2009 को शादी की थी.
6/6
![रवीना टंडन – इस लिस्ट में अक्षय कुमार की ही गर्लफ्रेंड रही रवीना टंडन का भी नाम शामिल है. जिन्होंने एक्टर से अलग होने के बाद अनिल थडानी से शादी की थी. रवीना अनिल की दूसरी पत्नी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/e657895e713bce5b38154dbe1771d70a589e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रवीना टंडन – इस लिस्ट में अक्षय कुमार की ही गर्लफ्रेंड रही रवीना टंडन का भी नाम शामिल है. जिन्होंने एक्टर से अलग होने के बाद अनिल थडानी से शादी की थी. रवीना अनिल की दूसरी पत्नी हैं.
Published at : 28 Feb 2024 05:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)