Sana Javed Photos: सना जावेद ने कराए ब्राइडल से लेकर बोल्ड शूट! शोएब मलिक की तीसरी बीवी की इन तस्वीरों पर दिल हार बैठेंगे आप
सना जावेद इन दिनो पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने 18 जनवरी, 2024 को पाक क्रिकेटर से निकाह किया था जिसकी तस्वीरें कपल ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसना जावेद का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखें तो पाएंगे कि वे एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मॉडल भी हैं. सना ने ब्राइडल शूट्स से लेकर बोल्ड शूट्स तक कराए हैं.
गोल्डन हैवी लहंगे के साथ हैवी जूलरी पहने सना इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ग्रीन और व्हाइट कॉम्बो वाली जूलरी और उनके इस पोज के साथ वे किसी महारानी से कम नहीं दिख रही हैं.
लाल रंग के इस खूबसूरत जोड़े में सना जावेद का लुक किसी इंडियन दुल्हन कीू तरह लग रहा है. माथे पर टीका सजाए, गले में हैवी नेकलेस पहने. कानों में झूमके डाले और नाक पर नथ के साथ एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
ब्राइडल के अलावा सना ने कई बोल्ड और स्टाइलिश शूट भी करवाए हैं. बोल्ड शूट्स के लिए एक्ट्रेस ने ज्यादातर ब्लैक आउटफिट्स चुने हैं.
इस ब्लैक ऑफ शोल्डर आउटफिट में सना का लुक काफी स्टनिंग लग रहा है. खुले बालों में साइड पोज देती एक्ट्रेस की खूबसूरती लोगों को काफी पसंद आ रही है.
फुल गोल्डन लुक के साथ रेड कलर का डिजाइनर दुपट्टा लिए सना का ये ब्राइडल लुक लोगों का दिल जीतने वाला है, हैवी जूलरी के साथ उनका ये शानदार पोज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
ब्लैक फॉर्मल सूट में एक्ट्रेस काफी सिंपल लेकिन स्टनिंग दिख रही हैं. आंखों में लगा काजल उनको काफी बोल्ड लुक दे रहा है तो वहीं गले का पेंडेंट उन्हें स्टाइलिश बना रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -