पुरानी फिल्मों में सास की नाक में दम करने वाली ये 'बहू' अब कहां हैं? कभी होती थी हेमा मालिनी से तुलना, पहचाना क्या?
फिल्मों में कई ऐसे किरदार होते हैं जो दर्शकों के जहन में हमेशा के लिए बैठ जाते हैं. उनमें से शोमा आनंद के निभाए किरदार भी हैं. जिन्होंने 80 और 90 के दशक की फिल्मों में ऐसी बहू का किरदार निभाया जो सास की नाक में दम कर दिया करती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App16 फरवरी 1958 को जन्मीं शोमा आनंद ने बतौर लीड एक्ट्रेस, सपोर्टिंग एक्ट्रेस, खलनायिका ढेरों बॉलीवुड फिल्में कीं. वहीं एक दौर के बाद उन्होंने टीवी पर भी काम करना शुरू किया और खूब लोकप्रियता भी बटोरी.
शोमा आनंद ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी सिरियल्स में लोकप्रियता बटोरी. उन्होंने एकता कपूर के सुपरहिट कॉमेडी सीरियल 'हम पांच' (1995) में बीना का यादगार किरदार निभाया. शोमा आनंद ने टीवी पर प्रोफेसर प्यारेलाल, कितने कूल हैं हम, हाजिर जवाब बीरबल, कड़वा सच और शरारत जैसे शोज किए हैं.
वहीं बॉलीवुड में 50 से 70 फिल्में की हैं जिनमें से घर द्वार, घर एक मंदिर, कूली, घर का सुख, बारूद, प्यार का मंदिर, दरिया दिल, हिम्मतवाला, जैसी करनी वैसी भरनी, दाता जैसी कई पारिवारिक फिल्में की हैं.
शोमा आनंद ने 2000 के बाद कल हो ना हो, हंगामा, क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों में नजर आईं. साल 1997 में शोमा आनंद ने तारिक शाह से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटी सारा शाह हैं. साल 2021 में शोमा आनंद के पति का देहांत हो गया था.
साल 2010 के बाद से शोमा आनंद ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया लेकिन कभी-कभी टीवी सीरियल में नजर आ जाती हैं. 65 वर्षीय शोमा आनंद फिलहाल टीवी और फिल्मों से दूर फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. शोमा आनंद ने 80 और 90 के दौर में लोगों को अपनी एक्टिंग से खूब एंटरटेन किया.
फिल्मी सितारों का इंटरव्यू लेने के लिए फेमस स्वर्गीय तबस्सुम को शोमा आनंद ने एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उनसे तबस्सुम ने पूछा कि आप हेमा मालिनी जैसी लगती हैं और आपके ऊपर इल्जाम है कि आप उनकी कॉपी भी करती हैं.
इस पर शोमा आनंद ने जवाब दिया था कि हां वो हेमा मालिनी जैसी लगती हैं लेकिन एक्टिंग सिर्फ अपने अंदाज में करती हैं. उन्होंने काम को कभी मना नहीं किया, समय के साथ जैसा-जैसा रोल उन्हें मिलता रहा उन्होंने किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -