एक्सप्लोरर
श्रद्धा कपूर की मौसी बनने वाली थी ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन इस वजह ठुकरा दिया ऑफर
Ram Teri Ganga Maili Kissa: आज एक बार फिर हम आपको बॉलीवुड के पुराने दिनों में लेकर जा रहे हैं. जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ रिलीज हुई थी. इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपको बताएंगे.
![Ram Teri Ganga Maili Kissa: आज एक बार फिर हम आपको बॉलीवुड के पुराने दिनों में लेकर जा रहे हैं. जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ रिलीज हुई थी. इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपको बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/da2ded47cac54ca069b4e301c4f9822c1723988333681276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पद्मिनी कोल्हापुरे का नाम बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाता रहा है. उन्होंने ना सिर्फ कई बंपर हिट्स फिल्मों में काम किया बल्कि उनके अंदाज के लाखों दीवाने रहे हैं. खास बात ये कि पद्मिनी कोल्हापुरे अपने फैसले की पक्की मानी जाती हैं. एक बार उन्होंने राज कपूर जैसे दिग्गज फिल्ममेकर के ऑफर को एक नहीं बल्कि दो दो बार ठुकरा दिया था. बाद में ये फिल्म जब रिलीज हुई तो हिट साबित हुई थी लेकिन पद्मिनी के उस फैसले की आज भी चर्चा होती है.
1/7
![दरअसल बॉलीवुड के लेजेंड्स में शुमार राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए पहला ऑफर पद्मिनी कोल्हापुरे को मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b74f21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल बॉलीवुड के लेजेंड्स में शुमार राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए पहला ऑफर पद्मिनी कोल्हापुरे को मिला था.
2/7
![राज कपूर को लीड किरदार के लिए मंदाकिनी नहीं बल्कि पद्मिनी पसंद थी और इसलिए ही उन्होंने पद्मिनी को सबसे पहले फिल्म ऑफर की थी. लेकिन एक खास वजह से पद्मिनी ने इस किरदार को निभाने से साफ इनकार कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9a4f7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज कपूर को लीड किरदार के लिए मंदाकिनी नहीं बल्कि पद्मिनी पसंद थी और इसलिए ही उन्होंने पद्मिनी को सबसे पहले फिल्म ऑफर की थी. लेकिन एक खास वजह से पद्मिनी ने इस किरदार को निभाने से साफ इनकार कर दिया था.
3/7
![खास बात ये कि पद्मिनी कोल्हापुरे को ये फिल्म एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार ऑफर हुई थी. फिल्म की शूटिंग का जब 45 दिनों का शेड्यूल खत्म हो चुका था. उसके बावजूद राज कपूर ने दूसरी बार पद्मिनी को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था. लेकिन इस बार भी पद्मिनी ने उन्हें निराश करते हुए फिल्म में हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/032b2cc936860b03048302d991c3498f67995.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये कि पद्मिनी कोल्हापुरे को ये फिल्म एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार ऑफर हुई थी. फिल्म की शूटिंग का जब 45 दिनों का शेड्यूल खत्म हो चुका था. उसके बावजूद राज कपूर ने दूसरी बार पद्मिनी को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था. लेकिन इस बार भी पद्मिनी ने उन्हें निराश करते हुए फिल्म में हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था.
4/7
![अस्सी के दशक की मशहूर अदाकारा रहीं पद्मिनी ने इस वाकये का जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान किया भी था. उन्होंने कहा था कि अब हर वो फिल्म आप नहीं कर सकते जो आपको ऑफर होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/18e2999891374a475d0687ca9f989d8342d3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अस्सी के दशक की मशहूर अदाकारा रहीं पद्मिनी ने इस वाकये का जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान किया भी था. उन्होंने कहा था कि अब हर वो फिल्म आप नहीं कर सकते जो आपको ऑफर होती है.
5/7
![हालांकि अगर वो फिल्म हिट हो जाए तो आपके मन में आता है कि आप उस फिल्म का हिस्सा बन सकते थे. माना जाता है कि पद्मिनी ने ये फिल्म इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि इसमें कई बोल्ड सीन थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566074293.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि अगर वो फिल्म हिट हो जाए तो आपके मन में आता है कि आप उस फिल्म का हिस्सा बन सकते थे. माना जाता है कि पद्मिनी ने ये फिल्म इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि इसमें कई बोल्ड सीन थे.
6/7
![फिल्म से इनकार के सवाल पर पद्मिनी ने कहा था कि हां राज जी ने ये फिल्म मुझे ऑफर की थी. उस वक्त इस फिल्म में कोई बोल्ड सीन नहीं थे. पद्मिनी कोल्हापुरे ने स्वीकार किया था कि वो स्क्रीन पर किसिंग सीन में बिल्कुल भी सहज नहीं थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/62bf1edb36141f114521ec4bb417557954d3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म से इनकार के सवाल पर पद्मिनी ने कहा था कि हां राज जी ने ये फिल्म मुझे ऑफर की थी. उस वक्त इस फिल्म में कोई बोल्ड सीन नहीं थे. पद्मिनी कोल्हापुरे ने स्वीकार किया था कि वो स्क्रीन पर किसिंग सीन में बिल्कुल भी सहज नहीं थीं.
7/7
![पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया कि राज जी ने फिल्म के ऑफर पर मुझे दोबारा से विचार करने को भी कहा था. हालांकि वो पहले ही इस फिल्म की 45 दिनों की शूटिंग मंदाकिनी के साथ पूरी भी कर चुके थे. लेकिन मैंने इस बार भी इनकार ही कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/8f8d116862ba1715fd695f56d3b00b09bcd57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया कि राज जी ने फिल्म के ऑफर पर मुझे दोबारा से विचार करने को भी कहा था. हालांकि वो पहले ही इस फिल्म की 45 दिनों की शूटिंग मंदाकिनी के साथ पूरी भी कर चुके थे. लेकिन मैंने इस बार भी इनकार ही कर दिया था.
Published at : 18 Aug 2024 08:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)