पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो काम देने को तैयार नहीं थे लोग, पिता ने भी नहीं की मदद, इस एक्ट्रेस का छलका दर्द
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं श्रद्धा कपूर हैं. श्रद्धा फिलहाल अपनी फिल्म ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन सबके बीच हाल ही में श्रद्धा ने अपनी पहली फिल्म तीन पत्ती (2010) को लेकर बात की जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस फिल्म की असफलता के बाद उन्हें लोग फिल्म में कास्ट करने को तैयार नहीं थे.
दरअसल जीक्यू इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा कपूर ने खुलासा किया कि आशिकी 2 (2013) से पहले लोगों को उन्हें कास्ट करने के लिए मनाना कितना मुश्किल उन्होंने स्वीकार किया कि तीन पत्ती की असफलता ने उन्हें धक्का पहुंचाया था और आशिकी 2 की सफलता से पहले और बाद में उन्हें कठिन समय का सामना करना पड़ा था.
श्रद्धा ने कहा, “इंडस्ट्री से होने के बावजूद, मेरे पिता (शक्ति कपूर) ने मुझे काम दिलाने के लिए कोई कॉल नहीं की थी. वे हमेशा इंडिविजुएलिज्म के स्ट्रॉन्ग समर्थक रहे हैं..
श्रद्धा ने आगे कहा कि उनके पिता ने उनसे कहा था, 'मैंने इसे अपने दम पर बनाया है, तुम्हें भी यह करना होगा. अपनी लड़ाई का सामना करों. मुझ पर भरोसा मत करो,' इससे मुझे पर्सनल लेवल पर रिजेक्शन और फेल्यिर का एक्सपीरियंस हुआ. जब तक आशिकी नहीं बनी, लोगों को मुझे कास्ट करने के लिए मनाना बहुत मुश्किल था.''
बता दें कि श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म तीन पत्ती में अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले, आर. माधवन और राइमा सेन जैसे स्टार कलाकार भी शामिल थे. लीना यादव द्वारा निर्देशित, फिल्म का निर्माण हिंदुजा वेंचर्स और सेरेन्डिपिटी फिल्म्स के बैनर तले अंबिका हिंदुजा द्वारा किया गया था.
श्रद्धा कपूर हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं. इस दौरान उनकी तस्वीरें हॉलीवुड एक्टर एंड्रयू गारफील्ड संग खूब वायरल हुई थी.
वहीं श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करे तो अब एक्ट्रेस नागिन में नजर आएंगीं. ये फिल्म 2025 में फ्लोर पर जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -