इंडस्ट्री में 12 साल बिताने के बाद Shraddha Kapoor को मिली है ये सीख, कहा- एक्टर को हमेशा करना पड़ता है खुद पर...
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड के सबसे चहेते कलाकारों में से एक हैं. अपनी परफॉर्मेंस से वो हमेशा अपने फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टिंग ही नहीं श्रद्धा कपूर ने अपने सिंगिंग टैलेंट से भी दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते बीते कुछ समय से वो बड़े पर्दे से दूर हैं.
इन दिनों श्रद्धा कपूर के पास कई प्रोजेक्ट हैं और इसी सब को लेकर एक्ट्रेस ने बात की है. उनका मानना है कि वो जल्द ही बड़े पर्दे पर फैंस का मनोरंजन करती नजर आएंगी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने अपने करियर की सबसे बड़ी सीख को लेकर बात की. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि बॉलीवुड में 12 साल बिताने के बाद, उन्होंने सीखा कि परिवर्तन ही एकमात्र स्थिर है.
श्रद्धा कपूर के अनुसार, एक अभिनेता को हमेशा विकसित, बदलते और सीखते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य एक अभिनेत्री और एक व्यक्ति दोनों के रूप में आगे बढ़ते रहना है. वह खुद को बेहतर बनाना चाहती हैं, इस प्रकार दुनिया को थोड़ा बेहतर बना रही है.
इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने यह भी बताया कि सिनेमा में महिला कलाकारों के लिए चीजें कैसे बदलीं. उन्होंने देखा कि सिनेमा में अपनी यात्रा शुरू करने के समय की तुलना में अब अधिक से अधिक फिल्में महिला दृष्टिकोण से बनाई जा रही हैं.
एक्ट्रेस के मुताबिक महिलाएं सिर्फ हेडलाइनिंग फिल्में ही नहीं, बल्कि वो अब उन्हें लेकर फिल्में लिखीं भी जा रही हैं. श्रद्धा कपूर ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा समय है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर वर्तमान में आगामी अनटाइटल्ड लव रंजन निर्देशित फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म, जिसे रोमांटिक कॉमेडी कहा जा रहा है, रणबीर कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -