कभी कॉफी शॉप में किया था काम, फिर एक फिल्म ने बदल दी किस्मत, आज करोड़ों में फीस वसूलती है ये एक्ट्रेस
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर की बेहद टैलेंटेड बेटी श्रद्धा कपूर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रद्धा ने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल से की. 15 साल की उम्र में वह अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में शिफ्ट हो गईं, यहां वह टाइगर श्रॉफ और अथिया शेट्टी की स्कूलमेट्स थीं. श्रद्धा जब 17 साल की थीं तब उन्हें सलमान खान अपनी एक प्रोडक्शन फिल्म में एक रोल ऑफर किया था हालांकि उस समय श्रद्धा ने सलमान खान का ऑफर ठुकरा दिया था. दरअसल वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं.
श्रद्धा ने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन करने के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. पढ़ाई के दौरान उन्होंने 40 डॉलर के लिए एक कॉफी शॉप में भी काम किया था.
हालांकि, फेसबुक पर पहचाने जाने के बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म तीन पत्ती में काम करने के लिए पहले साल में ही नौकरी छोड़ दी थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले और आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
इसके बाद श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म लव का द एंड भी फ्लॉप रही. हालांकि एक्ट्रेस की तीसरी फिल्म आशिकी 2 ब्लॉकबस्टर रही थी और इसी के साथ वे स्टार बन गई थीं.
श्रद्धा कपूर ने आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर के साथ लीड रोल प्ले किया था और फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद श्रद्धा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने स्त्री, तू झूठी मैं मक्कार, एक विलेन, एबीसीडी 2 समेत कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. वह अब बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं.
श्रद्धा कपूर अब अपनी हर फिल्म से 15 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
श्रद्धा सी फेसिंग घर में रहती हैं जिसकी कीमत कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
श्रद्धा सी फेसिंग घर में रहती हैं जिसकी कीमत कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
फिलहाल श्रद्धा कपूर अब हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -