हिंदी ही नहीं, तमिल से लेकर बंगाली तक कई लैंग्वेजेस में गा चुके हैं ये मशहूर सिंगर्स, लिस्ट में शामिल हैं एक से बढ़कर एक नाम
अरिजीत सिंह का नाम वर्साटाइल सिंगर्स की लिस्ट में गिना जाता रहा है. अरिजीत सैड से लेकर रोमांटिक सॉन्ग्स तक गाते हैं. यहां तक कि वे हिंदी के अलावा बंगाली भाषा में भी गा चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंगिंग की दुनिया में श्रेया घोषाल एक बड़ नाम है. वे ना सिर्फ फिल्मों के लिए गाती हैं बल्कि कई सिंगिंग शोज जज कर चुकी हैं. श्रेया ने भी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ के फिल्मी गानों के लिए अपनी आवाज दी है.
सोनू निगम को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. टॉप हिंदी सिंगर्स की लिस्ट में शुमार किए जाने वाले सोनू एक वर्साटाइल सिंगर हैं. उन्होंने मराठी, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में भी गाया है.
मशहूर और खूबसूरत सिंगर पलक मुच्छल ने कई हिंदी गानों को अपनी आवाज दी है और लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बना लिया है. लेकिन पलक सिर्फ हिंदी गाने ही नहीं गातीं, बल्कि वे बंगाली, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, तेलूगू और मराठी समेत कई लैंग्वेजेस में गा चुकी हैं.
शिल्पा राव का शुमार टॉप हिंदी सिंगर्स की लिस्ट में किया जाता है. हिंदी के बेशुमार फिल्मों के गाने गा चुकी शिल्पा ने साथ साउथ फिल्मों के गानों के लिए भी आवाज दी है. पिछले साल ही शिल्पा ने रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का आइटम सॉन्ग 'कावाला' गाया था जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था.
नीति मोहन की आवाज का जादू किस कदर छाया है इस बात का अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स से लगा सकते हैं. सिंगर को इंस्टाग्राम पर करीब 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. नीति हिंदी गानों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों के लिए भी गा हैं. नीति मोहन ने तमिल गाने 'नानुम राउडी धान' को अपनी आवाज दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -