42 की उम्र में सर्जन से बने एक्टर, 250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना संग बिखेरा एक्टिंग का जलवा
आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीराम लागू एक्टर बनने से पहले सर्जन थे और उन्होंने 42 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 2 दशक के करियर में तमाम तरह के किरदार सिल्वर स्क्रीन पर निभाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीराम लागू ने एमबीबीसी की पढ़ाई की थी. उन्होंने पुणे में 6 साल प्रैक्टिस भी की. इसके बाद वह एडिशनल ट्रेनिंग के लिए कनाडा चले गए थे. 60 के दशक में भारत के अलावा उन्होंने तंजानिया के लोगों का भी इलाज किया था.
एक्टर थिएटर से भी जुड़े हुए थे. उन्होंने 'नटसम्राट' और 'व्हेयर डेथ शीड अवे' जैसे प्ले भी किए थे. लेकिन श्रीराम लागू को सबसे ज्यादा पहचान बॉलीवुड इडंस्ट्री में मिली थी.
श्रीराम लागू ने 1975 में फिल्मों में कदम रखा और फिर 20 सालों तक अपनी अदाकारी से ऑडियंस को इम्प्रेस करते रहे. एक्टर ने उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ भी स्क्रीन शेयर किया. दोनों ने 'मकसद', 'सौतन', 'नसीहत', 'थोड़ी सी बेवफाई' और 'अवाम' जैसे फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड में करियर शुरू करने के बाद श्रीराम लागू ने 'देवता', 'किनारा', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस', 'इनकार', 'श्रीमान श्रीमति' और 'सदमा' जैसी मूवीज़ में नजर आए थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया था.
श्रीराम लागू अपने पूरे करियर में कई मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने दीपा लागू से शादी रचाई थी. उनके बेटे का नाम तनवीर लागू था.
बताते चलें कि बॉलीवुड में शानदार करियर के बाद 17 दिसंबर, 2019 को उनका निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -