एक्सप्लोरर
अपने नैन नक्श को लेकर पब्लिकली ये क्या बोल गईं बिग बी की लाडली श्वेता बच्चन, मां जया भी रह गई भौंचक्की
Shweta Bachchan opinion on Her Skin: नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट What The Hell Navya 2 के पहले एपिसोड में श्वेता बच्चन और जया बच्चन नजर आईं. श्वेता ने इस दौरान अपने स्किन को लेकर खुलकर बात की.
![Shweta Bachchan opinion on Her Skin: नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट What The Hell Navya 2 के पहले एपिसोड में श्वेता बच्चन और जया बच्चन नजर आईं. श्वेता ने इस दौरान अपने स्किन को लेकर खुलकर बात की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/213b7a71d2ef526a7bc4fcb0edda3da11707216603561950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'व्हाट दे हेल नव्या' में श्वेता बच्चन ने दी अपनी स्किन पर राय
1/8
![बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन फिल्मों का हिस्सा नहीं हैं फिर भी लाइमलाइट का हिस्सा हमेशा बनी रहती हैं. फिल्मों में काम ना करने के बाद भी एंटरटेनमेंट जगत में उनके चर्चे होते हैं. इस बार उनके चर्चे उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हट द हेल नव्या' को लेकर हो रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन फिल्मों का हिस्सा नहीं हैं फिर भी लाइमलाइट का हिस्सा हमेशा बनी रहती हैं. फिल्मों में काम ना करने के बाद भी एंटरटेनमेंट जगत में उनके चर्चे होते हैं. इस बार उनके चर्चे उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हट द हेल नव्या' को लेकर हो रहे हैं.
2/8
!['व्हट द हेल नव्या' सीजन 2 के पहले एपिसोड में श्वेता बच्चन और जया बच्चन आईं. शो की होस्ट नव्या ने इस एपिसोड को खूब एन्जॉय करती नजर आईं. इस दौरान नव्या ने श्वेता और जया बच्चन से कई सवाल किए जिनके उन्होंने ईमानदारी से जवाब दिए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'व्हट द हेल नव्या' सीजन 2 के पहले एपिसोड में श्वेता बच्चन और जया बच्चन आईं. शो की होस्ट नव्या ने इस एपिसोड को खूब एन्जॉय करती नजर आईं. इस दौरान नव्या ने श्वेता और जया बच्चन से कई सवाल किए जिनके उन्होंने ईमानदारी से जवाब दिए.
3/8
![इसपर नव्या कहती हैं, 'आपने मुझे कभी ये विचार क्यों नहीं बताए' तो इसपर श्वेता कहती हैं कि उन्हें लगा था कि उनकी ये बातें सुनकर लोग उन्हें इडियट कहेंगे. तो नव्या कहती हैं कि नहीं ये सबसे बेहतरीन है. तभी जया कहती हैं, 'किसी को नहीं पता है लेकिन तुम मेरी ताकत हो. मेरे बेटे से ज्यादा तुम मुझे शक्ति देती हो क्योंकि तुम भी एक औरत हो.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसपर नव्या कहती हैं, 'आपने मुझे कभी ये विचार क्यों नहीं बताए' तो इसपर श्वेता कहती हैं कि उन्हें लगा था कि उनकी ये बातें सुनकर लोग उन्हें इडियट कहेंगे. तो नव्या कहती हैं कि नहीं ये सबसे बेहतरीन है. तभी जया कहती हैं, 'किसी को नहीं पता है लेकिन तुम मेरी ताकत हो. मेरे बेटे से ज्यादा तुम मुझे शक्ति देती हो क्योंकि तुम भी एक औरत हो.'
4/8
![नव्या फिर कहती हैं कि मेरा मतलब है कि अगर कोई सुंदर है तो लोग कहते हैं तुम्हे एक्टिंग करनी चाहिए या कोई और काम इसपर आप दोनों क्या कहती हैं. इसपर नव्या की उनकी नानी टांग खींचने लगती हैं. वहीं नव्या बोलती हैं कि हां मेरे से तो कई लोगों ने कहा इसपर जया उनको और भी छेड़ने लगती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
नव्या फिर कहती हैं कि मेरा मतलब है कि अगर कोई सुंदर है तो लोग कहते हैं तुम्हे एक्टिंग करनी चाहिए या कोई और काम इसपर आप दोनों क्या कहती हैं. इसपर नव्या की उनकी नानी टांग खींचने लगती हैं. वहीं नव्या बोलती हैं कि हां मेरे से तो कई लोगों ने कहा इसपर जया उनको और भी छेड़ने लगती हैं.
5/8
![इसके बाद श्वेता कहती हैं अगर आपके पास बेहतरीन स्किन नहीं है, आपके पास जॉ लाइन नहीं है तो आप खुद को रिप्रेजेंट करने में डरोगे और आज के कॉरपोरेट की ये सच्चाई है. हर काम में ये बात लागू होती है आपके नैन-नक्श अच्छे हैं या नहीं ये मैटर करता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके बाद श्वेता कहती हैं अगर आपके पास बेहतरीन स्किन नहीं है, आपके पास जॉ लाइन नहीं है तो आप खुद को रिप्रेजेंट करने में डरोगे और आज के कॉरपोरेट की ये सच्चाई है. हर काम में ये बात लागू होती है आपके नैन-नक्श अच्छे हैं या नहीं ये मैटर करता है.
6/8
![इसपर जया कहती हैं, 'आज जो ब्यूटीफुल कहलाती हैं, असल में वो सुंदर नहीं होती हैं.' श्वेता उनका समर्थन करते हुए कहती हैं, 'हां आपके पास एक दिचलस्प चेहरा हो सकता है लेकिन मैं पारंपरिक दिखने वाली पर्सनैलिटी नहीं हूं. सच में'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसपर जया कहती हैं, 'आज जो ब्यूटीफुल कहलाती हैं, असल में वो सुंदर नहीं होती हैं.' श्वेता उनका समर्थन करते हुए कहती हैं, 'हां आपके पास एक दिचलस्प चेहरा हो सकता है लेकिन मैं पारंपरिक दिखने वाली पर्सनैलिटी नहीं हूं. सच में'
7/8
![श्वेता की इस बात पर जया बच्चन उन्हें हैरान होकर देखती हैं. तो श्वेता कहती हैं, 'हां मैं नहीं हूं. मैं ऐसी नहीं दिखती जिनकी खूबसूरत नाक हो, या जो कुछ भी सुंदर दिखने के लिए होता है नहीं हूं मैं वो लेकिन मैं अपनी स्किन के साथ सहज हूं,अब मेरी उम्र हो लेकन यंग गर्ल उस स्किन कलर में कंफर्टेबल नहीं होती है.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
श्वेता की इस बात पर जया बच्चन उन्हें हैरान होकर देखती हैं. तो श्वेता कहती हैं, 'हां मैं नहीं हूं. मैं ऐसी नहीं दिखती जिनकी खूबसूरत नाक हो, या जो कुछ भी सुंदर दिखने के लिए होता है नहीं हूं मैं वो लेकिन मैं अपनी स्किन के साथ सहज हूं,अब मेरी उम्र हो लेकन यंग गर्ल उस स्किन कलर में कंफर्टेबल नहीं होती है.'
8/8
![आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्वेता बच्चन फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा हमेशा रही हैं. अब पिछले कुछ समय से वो अपने पिता के साथ कुछ विज्ञापन में नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर श्वेता हमेशा एक्टिव रहती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्वेता बच्चन फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा हमेशा रही हैं. अब पिछले कुछ समय से वो अपने पिता के साथ कुछ विज्ञापन में नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर श्वेता हमेशा एक्टिव रहती हैं.
Published at : 06 Feb 2024 06:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)