Fly In Style: बेटे Reyansh और बेटी Palak के साथ दिखी Shweta Tiwari, मां-बेटी में अंतर करना हुआ मुश्किल
Shweta Tiwari And Palak Tiwari Spotted: अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनके बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया. उनकी इस दौरान की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं एयरपोर्ट पर भी दोनों के बीच किसी दोस्त जैसी कैमिस्ट्री ही देखने को मिल रही थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि जैसे जैसे पलक बड़ी हो रही हैं वैसे वैसे श्वेता तिवारी और वो दोस्त या बहन जैसी लगती है. कोई भी इस जोड़ी को मां-बेटी मानने के लिए तैयार नही होता है. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि श्वेता तिवारी बच्चों के साथ गोवा से वैकेशन मना कर लौटी हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वैकेशन के दौरान श्वेता तिवारी और पलक तिवारी का एक डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. (Photo Credit: Manav Manglani)
मम्मी श्वेता की तरह पलक तिवारी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का प्लान बना लिया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि पलक तिवारी की पहली फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' अक्टूबर में रिलीज होगी. (Photo Credit: Manav Manglani)
श्वेता तिवारी फिलहाल अपने दोनों बच्चों के साथ लाइफ इंजॉय कर रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -