टीवी की ये हीरोइनें जब बनीं रियल लाइफ में दुल्हनियां, हर कोई बस देखता ही रह गया इनका रूप
टेलीविज़न इंडस्ट्री में बहुत सारी ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने काफ़ी धूम धाम और ठाट बाट के साथ अपनी शादी की. साथ ही अपने लहंगे के लिए वह खूबसूरत चर्चा में रहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक आमना शरीफ (Aamna Sharif) ने भी अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर के साथ शादी की. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में रेड कलर का लहंगा पहना था जिस पर पूरे में गोल्डन वर्क किया गया था. बता दें कि एक्ट्रेस की ज्वेलरी भी पोल्की, कुंदन और पर्ल के थे. (Photo- Instagram)
दीया और बाती हम की एक्ट्रेस संध्या राठी यानी कि दीपिका सिंह गोयल (Deepika Singh Goyal) ने शादी रोहित राज गोयल के साथ की. एक्ट्रेस ने भी शादी पर रेड और गोल्ड रंग का लहंगा पहना हुआ था.जिस पर एंब्रॉयडरी वर्क भी किया. एक्ट्रेस ने इस लुक को डायमंड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया. (Photo-Instagram)
सरगुन मेहता (Sargun Mehta) को भी इंडस्ट्री की काफी मशहूर अभिनेत्री बताया जाता है. बता दें कि उनकी भी शादी रवि दुबे (Ravi Dubey) के साथ में काफी ठाट बाट से हुई. एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर काफी हैवी गोल्ड और मैरून कलर का लहंगा पहना.ट्रैक्टर की पूरी ज्वेलरी में कुंदन लगे हुए थे. (Photo- Instagram)
टेलीविजन की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस में एक श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी पहली शादी अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के साथ की. जिसमें एक्ट्रेस ने रेड और ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ था. श्वेता तिवारी ने अपने इस लुक को गोल्ड और कुंदन की ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया. (Photo- Instagram)
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री मानी जाती है. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के दिन एक साउथ इंडियन लुक खुद को सजाया. अनीता ने वाइट कलर के कांजीवरम साड़ी पहनी. साथ ही गोल्ड और पर्ल की ज्वेलरी भी पहनी. साथ ही अपने लुक को एक्ट्रेस ने गजरे के साथ कंप्लीट किया. (Photo-Instagram)
रोते हुए इंसान को भी हंसा देने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) ने भी हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya)के साथ शादी की. भारती ने अपने शादी के लुक को ब्लू और पिंक लहंगे के साथ कंप्लीट किया. साथ ही उन्होंने काफी खूबसूरत ज्वेलरी भी पहनी हुई थी जो कि उन पर खूब जच रही थी. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -