एक्सप्लोरर
Shweta Tiwari से लेकर Chahat Khanna तक, ग्लैमर हो या फिर बच्चों की देखरेख, हर जगह सबसे आगे हैं टीवी की ये सिंगल Moms
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/6d910f0856b75fd0fec7bd276d84b4c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेसेज
1/8
![टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो सिंगल पैरेंट की भूमिका में नजर आती हैं. इस लिस्ट में श्वेता तिवारी, काम्या पंजाबी, दलजीत कौर, उर्वशी धोलकिया, साक्षी तनवर, दीपशिखा नागपाल और श्रुति उल्फत जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन सभी एक्ट्रेसेज ने अपनी एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. इन सभी के फैंस लाखों में हैं, जो इन्हें खूब सपोर्ट करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/91350f310dd00b0bc8c717c536cfc153c2179.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो सिंगल पैरेंट की भूमिका में नजर आती हैं. इस लिस्ट में श्वेता तिवारी, काम्या पंजाबी, दलजीत कौर, उर्वशी धोलकिया, साक्षी तनवर, दीपशिखा नागपाल और श्रुति उल्फत जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन सभी एक्ट्रेसेज ने अपनी एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. इन सभी के फैंस लाखों में हैं, जो इन्हें खूब सपोर्ट करते हैं.
2/8
![टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है. वे 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. दो शादियों से श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं. उनकी पहली शादी से एक बेटी पलक और दूसरी शादी से एक बेटा रेयांश है. एक्ट्रेस दोनों पतियों से अलग हो चुकी हैं और सिंगल मदर बनकर रह रही हैं. वह काम भी करती रही हैं. श्वेता तिवारी इन दिनों 'केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/a884dcbfcebb10865c23ba84737d3d6f13d4c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है. वे 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. दो शादियों से श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं. उनकी पहली शादी से एक बेटी पलक और दूसरी शादी से एक बेटा रेयांश है. एक्ट्रेस दोनों पतियों से अलग हो चुकी हैं और सिंगल मदर बनकर रह रही हैं. वह काम भी करती रही हैं. श्वेता तिवारी इन दिनों 'केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही हैं.
3/8
![टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी शालिन भनोट से हुई थी. कुछ साल पहले वे अलग हो गए. उनका एक बेटा भी है. दलजीत अब सिंगल मदर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/33d32b01da32e2ae2437cbacf152d07c5f668.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी शालिन भनोट से हुई थी. कुछ साल पहले वे अलग हो गए. उनका एक बेटा भी है. दलजीत अब सिंगल मदर हैं.
4/8
![काम्या पंजाबी ने साल 2020 में शलभ डांग से शादी की थी. तब तक वह अपनी बेटी आरा की सिंगल मदर थीं. काम्या ने पहले बंटी नेगी से शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/b85f69fda96c980200b50b5a0b7c4b3b045cd.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काम्या पंजाबी ने साल 2020 में शलभ डांग से शादी की थी. तब तक वह अपनी बेटी आरा की सिंगल मदर थीं. काम्या ने पहले बंटी नेगी से शादी की थी.
5/8
![दीपशिखा नागपाल दो बच्चों (बेटी वेदिका और बेटे विवान) की परवरिश कर रही हैं. दीपशिखा साल 2007 में अपने पति से अलग हो गईं थीं और तब से अपने बच्चों की परवरिश खुद कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/e50bbdaac05533651fecc3dba520f776eeb8c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपशिखा नागपाल दो बच्चों (बेटी वेदिका और बेटे विवान) की परवरिश कर रही हैं. दीपशिखा साल 2007 में अपने पति से अलग हो गईं थीं और तब से अपने बच्चों की परवरिश खुद कर रही हैं.
6/8
!['कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' की अभिनेत्री साक्षी तंवर ने एक लड़की को गोद लिया और उसका नाम दित्या रखा है. वह उसे सिंगल पैरेंट के तौर पर पाल रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/22379668bd37cbc2886b020e727ed94772513.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' की अभिनेत्री साक्षी तंवर ने एक लड़की को गोद लिया और उसका नाम दित्या रखा है. वह उसे सिंगल पैरेंट के तौर पर पाल रही हैं.
7/8
![उर्वशी धोलकिया दो जुड़वा बच्चों की मां हैं. वह काफी जल्दी मां बन गई थीं. हालांकि, उसकी शादी लंबे समय तक नहीं चली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/045fc1a7b87482bf0dd79cbf86ed27efab26b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी धोलकिया दो जुड़वा बच्चों की मां हैं. वह काफी जल्दी मां बन गई थीं. हालांकि, उसकी शादी लंबे समय तक नहीं चली.
8/8
!['कुमकुम' एक्ट्रेस जूही परमार की शादी सचिन श्रॉफ से हुई थी, उनकी एक बेटी समायरा है. कुछ साल पहले उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी और तबसे वह अकेले ही अपनी बेटी की देखभाल कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/53cded76a6b1992522012902d33ebf8bc525c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कुमकुम' एक्ट्रेस जूही परमार की शादी सचिन श्रॉफ से हुई थी, उनकी एक बेटी समायरा है. कुछ साल पहले उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी और तबसे वह अकेले ही अपनी बेटी की देखभाल कर रही हैं.
Published at : 11 Jun 2021 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)