यूपी के बलिया से आया ये लड़का आज है बॉलीवुड स्टार, साधारण सा दिखने वाला ये एक्टर कमाता है करोड़ों, पहचाना क्या?
29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बलिया में सिद्धांत चतुर्वेदी मिडिल क्लास फैमिली में जन्में. इनके पिता चार्टेड अकाउंटेंड और मां हाउसवाइफ हैं. पांच साल की उम्र में इनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था लेकिन समय-समय पर ये लोग यूपी के बलिया जाते रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धांत चतुर्वेदी ने मिठीबाई कॉलेज से कॉमर्स विषय में स्नातक किया है. सिद्धांत के पिता उन्हें अपनी तरह CA बनाना चाहते थे लेकिन उनकी उसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. फिर भी पिता के लिए उन्होंने सीए की पढ़ाई की और सीए आर्टिकलशिप भी की.
सीए की पढ़ाई के दौरान ही सिद्धांत मॉडलिंग की तरफ भी ध्यान देते थे. द टाइम्स ऑफ इंडिया के फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट (2013) में एक्टर ने पार्टिसिपेट किया और जीत गए. पहली बार सिद्धांत 'लाइफ सही है' में नजर आए जिसमें 4 रूममेट्स की कहानी दिखाई गई.
सिद्धांत अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आने वाले 'Inside Edge' में नजर आए. इस तरह सिद्धांत ने कई वेब शोज किए और सोशल मीडिया पर भी छाए रहे. 'इनसाइड एड्ज' की सक्सेज पार्टी में जोया अख्तर सिद्धांत से उनकी अगली फिल्म ऑफर की, क्योंकि जोया बड़ा नाम थीं इसलिए सिद्धांत ने बिना कुछ सोचे-समझे हां कह दी. इसका सिद्धांत ने एक शो में जिक्र किया था.
साल 2019 में वैलेंटाइन डे पर फिल्म गली बॉय रिलीज हुई जिसमें लीड रोल में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट थे. फिल्म में सिद्धांत का भी अहम रोल था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और सिद्धांत चतुर्वेदी के काम को सराहा गया.
सिद्धांत चतुर्वेदी को अगला ऑफर यशराज फिल्म्स की फिल्म बंटी और बबली 2 (2021) का मिला. इसके बाद उनकी एक वेब ड्रामा फिल्म आई जिसका नाम 'गहराईयां' था. इसमें अनन्या पांडे और दीपिका पादुकोण नजर आए. इसमें सिद्धांत-दीपिका के बीच कुछ इंटिमेट सीन फिल्माए गए जिसकी वजह से ये चर्चा में रहे. इसके बाद सिद्धांत ने 'फोन भूत' फिल्म में काम किया.
सिद्धांत चतुर्वेदी को साल 2022 में जीक्यू इंडिया ने टॉप 30 इनफ्लुएंटली यंग इंडियन्स की लिस्ट में शामिल किया. साल 2023 में फोर्ब्स एशिया ने इन्हें 30 अंडर 30 की लिस्ट में शामिल किया.
'द कपिल शर्मा शो' में सिद्धांत चतुर्वेदी नें बताया था कि वो गर्मी की छुट्टियों में अक्सर गांव जाया करते थे इसलिए उन्हें वहां की हर चीज पता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. वहीं सिद्धांत की नेटवर्थ 45 करोड़ के आस-पास है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -