Siddharth Birth Anniversary: वर्ल्ड बेस्ट मॉडल से बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने तक, सिद्धार्थ शुक्ला ने लाखों दिलों पर राज किया
टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने फैंस के दिलों में वह आज भी बसे हुए हैं. आज वह अगर हमारे बीच होते तो अपना 42वां जन्मदिन मना रहे होते. उन्होंने अपने फैंस को कई ऐसे यादगार लम्हे दिए हैं जिसे याद कर आज उनके चाहने वाले खुश हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2005 में वर्ल्ड बेस्ट मॉडल (World Best Model) का खिताब जीता था. वह पहले भारतीय थे, जिन्होंने इस टाइटल को अपने नाम किया था. उन्होंने एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 कंटेस्टेंट को हराकर ये खिताब जीता था.
सिद्धार्थ शुक्ला को साल 2020 का 'मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन Tv' भी चुना जा चुका है. ये उनका फैन बेस ही था, जिसके चसते उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ.
सीरियल 'बालिका वधू' शो के साथ सिद्धार्थ शुक्ला अपने स्टारडम के शिखर पर पहुंचे, जिसमें उन्होंने शिवराज शेखर की भूमिका निभाई थी. इस रोल के लिए उन्हें 'बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर (मेल)' का खिताब मिला था.
सिद्धार्थ शुक्ला ने वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से शानदार बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसके लिए उन्होंने स्टारडस्ट अवार्ड्स 2015 में 'ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉर्मेंस (मेल)' हासिल हुआ.
सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के एक ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने अपने दम पर सलमान खान के शो की मेजबानी की और बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीती.
शो 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री भी काफी चर्चा में रही थी, जिसने लोगों के बीच 'सिडनाज' ट्रेंड शुरू किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -