सिर्फ 3 हजार रुपए थी पहली सैलरी, आज करोड़ों का मालिक बन चुका है बॉलीवुड का ये ‘स्टूडेंट’, जानें नेटवर्थ
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक्टर की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद सिद्धार्थ के करियर ने खूब उड़ान भरी. फिर उन्होंने ‘एक विलेन’ और ‘शेरशाह’ जैसी पर्दे पर खूब बवाल काटा.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि सिद्धार्थ ने पॉकेट मनी के लिए महज 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. इसी दौरान उन्होंने सैमसंग के एक कैंपेन में काम किया था. जिसके लिए उन्हें 2 से तीन हजार रुपए मिले थे.
फिर 4 साल तक मॉडलिंग करने के बाद एक्टर ने मुंबई का रुख किया और यहां ऑडिशन देने शुरू किए.काफी स्ट्रगल के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ने का मौका मिला.
बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ की तो, जमसत्ता की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर आज अपनी एक्टिंग के दम पर करीब 85 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
सिद्धार्थ का मुंबई में एक आलीशान घर भी है. इसके अलावा एक्टर के पास रेंज रोवर, एसयूवी, मर्सिडीज बेंज एमएल 350 जैसी बेहतरीन कारें भी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ आखिरी बार फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आए थे. इसके अलावा उन्हें रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -