एक्सप्लोरर
Sidharth Kiara Wedding Outfit: सोने के तार की कढ़ाई से लेकर रोमन डिटेलिंग तक बेहद खास है सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग आउटफिट्स
Sidharth Kiara Wedding Outfit: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने आखिरकार राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए.

सिद्धार्थ कियारा वेडिंग आउटफिट
1/8

शादी के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को सिलेक्ट किया था.
2/8

अब मनीष मल्होत्रा ने शादी के बाद कपल की आउटफिट्स को लेकर कुछ डीटेल्स साझा की हैं. मनीष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं दी हैं.
3/8

मनीष ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हमारी खूबसूरत मनीष मल्होत्रा ब्राइड कियारा एक कस्टम एब्रोयड्री और रोज कलर के मनीष मल्होत्रा लहंगे में दिख रही हैं.'
4/8

उन्होंने बताया कि उनके लहंगे में रोमन वास्तुकला की जटिल कढ़ाई की गई है, जो न्यूलीवेड्स के लव से इन्सापर्यड है. इसे असली स्वारवोस्की क्रिस्टल को सजाया गया है.
5/8

ज्वैलेरी को लेकर भी मनीष ने जानकारी साझा करते हुए लिखा कि कियारा ने मनीष मल्होत्रा की बेस्पोक डायमंड ज्वेलरी से अपने लुक को कम्पलीट किया था. ज्वैलेरी को दुर्लभ जाम्बियन पन्ना के साथ तैयार किए गए अल्ट्रा-फाइन हैंडकट हीरे से बनाया गया है.
6/8

मनीष मल्होत्रा ने सिद्धार्थ की आउटफिट को लेकर भी अपडेट साझा की. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ ने अपनी लुक को रॉयल रखा और ट्रेडिशनल लुक से हटकर कुछ चुना. उनकी शेरवानी में सोने की तार की कढ़ाई थी.
7/8

मनीष ने बताया, 'शेरवानी में हमारे क्लासिक सिग्नेचर, हाथी दांत के धागे का काम है. सोने की जरदोजी का काम और अत्यंत सूक्ष्मता के साथ दस्तकारी की गई है.'
8/8

सिद्धार्थ ने मनीष मल्होत्रा पोल्की ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया. उनकी ज्वैलेरी उनके इस लुक और भी रॉयल बना रही है.'
Published at : 08 Feb 2023 10:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion