एक्सप्लोरर
Sid-Kiara के वेडिंग रिसेप्शन में उमड़ा बॉलीवुड, करीना, शिल्पा से लेकर अजय-काजोल ने न्यूली मैरिड कपल को किया विश
Sid-Kiara Reception: सिद्धार्थ-कियारा अपनी शादी का खूब जश्न मना रहे हैं. बीते दिन मुंबई में कपल ने अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन होस्ट किया जिसमें तमाम सितारे पहुंचे.
![Sid-Kiara Reception: सिद्धार्थ-कियारा अपनी शादी का खूब जश्न मना रहे हैं. बीते दिन मुंबई में कपल ने अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन होस्ट किया जिसमें तमाम सितारे पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/40e78330bc5dda2dce29d806226879671676253188506209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड
1/15
![सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में ड्रीमी वेडिंग की थी. शादी के बाद से सिड-कियारा जमकर जश्न मना रहे हैं. दिल्ली के बाद अब कियारा और सिद्धार्थ ने बीते दिन मुंबई में भी ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/a484f680b4ae1a3d41e3b173061352c3120ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में ड्रीमी वेडिंग की थी. शादी के बाद से सिड-कियारा जमकर जश्न मना रहे हैं. दिल्ली के बाद अब कियारा और सिद्धार्थ ने बीते दिन मुंबई में भी ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए.
2/15
![वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सिड-कियारा की फैमिली भी कपल के साथ नजर आई और सभी ने जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/017f1a829e9b10e7d016cd3f6cce4872cbafe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सिड-कियारा की फैमिली भी कपल के साथ नजर आई और सभी ने जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराई.
3/15
![न्यूली वेड कपल को विश करने के लिए अजय देवगन और काजोल भी पहुंचे थे. इस दौरान अजय ग्रे सूट में डैपर लग रहे थे वहीं काजोल भी व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/ee8f851d2fcb889ffc81e41aa219880ad8cd0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूली वेड कपल को विश करने के लिए अजय देवगन और काजोल भी पहुंचे थे. इस दौरान अजय ग्रे सूट में डैपर लग रहे थे वहीं काजोल भी व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
4/15
![रिसेप्शन पार्टी में आई काजोल को कियारा ने लगे लगाकर वेलकम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/6e3f4561bfaaad733ac514f40c6afb2e1c1d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिसेप्शन पार्टी में आई काजोल को कियारा ने लगे लगाकर वेलकम किया.
5/15
![सिद्धार्थ-कियारा की शादी के जश्न में करीना कपूर और करण जौहर भी नजर आए. इस दौरान करीना ने पिंक शिमरी साड़ी कैरी की थी और बालों का टाइट बन बनाया था जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं वहीं करण जौहर ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/9ee1474cad4dfe3a01a03707ce9901db98d31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के जश्न में करीना कपूर और करण जौहर भी नजर आए. इस दौरान करीना ने पिंक शिमरी साड़ी कैरी की थी और बालों का टाइट बन बनाया था जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं वहीं करण जौहर ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
6/15
![सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी स्पॉट की गईं. शिल्पा ने भी शिमरी साड़ी में गजब ढाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/36bec2b148637723165ed9d633a7d980ccc0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी स्पॉट की गईं. शिल्पा ने भी शिमरी साड़ी में गजब ढाया.
7/15
![एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ और उनकी दुल्हनियां कियारा को विश करने पहुंची आलिया साड़ी में गजब की खूबसूरत लग रही थीं.आलिया भट्ट शिमरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मैचिंग का शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया था. उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा. साथ ही न्यूड मेकअप लिया. आलिया ने इस लुक के साथ जूलरी अवॉइड की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bd0856.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ और उनकी दुल्हनियां कियारा को विश करने पहुंची आलिया साड़ी में गजब की खूबसूरत लग रही थीं.आलिया भट्ट शिमरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मैचिंग का शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया था. उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा. साथ ही न्यूड मेकअप लिया. आलिया ने इस लुक के साथ जूलरी अवॉइड की.
8/15
![आलिया भट्ट के साथ उनके दोस्त और ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में नजर आए. अयान भी ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/c70d301a7b26a1040ab2bd86c19963e6c0b76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट के साथ उनके दोस्त और ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में नजर आए. अयान भी ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे.
9/15
![सिड-कियारा को शादी की मुबारकबाद देने के लिए विवेक ओबेरॉय भी अपनी पत्नी के साथ वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/b504c9f7588de4841d166663c6bdd638bba61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिड-कियारा को शादी की मुबारकबाद देने के लिए विवेक ओबेरॉय भी अपनी पत्नी के साथ वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे.
10/15
![सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में रकुल प्रीत सिंह भी अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थीं. कपल ने पैपराजी के लिए एक दूसरे का हाथ थामे हुए पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/17881c8a7588ccdd9a1d1585a0e5985afa858.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में रकुल प्रीत सिंह भी अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थीं. कपल ने पैपराजी के लिए एक दूसरे का हाथ थामे हुए पोज दिए.
11/15
![रिसेप्शन में आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर भी थीं. नीतू कपूर और कियारा आडवाणी ने जुगजग जीयो में साथ काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/117de0e2d7d3ca5cff5d6f70490978a4f5794.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिसेप्शन में आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर भी थीं. नीतू कपूर और कियारा आडवाणी ने जुगजग जीयो में साथ काम किया है.
12/15
![आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ न्यूली वेड कपल को विश करने पहुंचे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/2a98b4f4fbdfdffe6e467c8f464474944a791.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ न्यूली वेड कपल को विश करने पहुंचे थे.
13/15
![रिसेप्शन पार्टी में कृति सेनन भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन पर काफी सुंदर नेट की गोल्डन साड़ी कैरी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/79097429034b9a686ec469a84c42813fb0d9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिसेप्शन पार्टी में कृति सेनन भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन पर काफी सुंदर नेट की गोल्डन साड़ी कैरी की थी.
14/15
![वरुण धवन भी सिड-कियारा के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान वरुण व्हाइट कोट और ब्लैक ट्राउजर में हैंडसम लग रहे थे. वहीं नताशा ने लहंगा पहना था जिसमें वे काफी प्यारी लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/62bf1edb36141f114521ec4bb417557980d0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण धवन भी सिड-कियारा के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान वरुण व्हाइट कोट और ब्लैक ट्राउजर में हैंडसम लग रहे थे. वहीं नताशा ने लहंगा पहना था जिसमें वे काफी प्यारी लग रही थीं.
15/15
![न्यूली वेड कपल को विश करने के लिए विक्की कौशल भी पहुंचे. इस दौरान विक्की ब्लू सूट में डैपर लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/134ce63057f068a219a0df338fb0b723f549a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूली वेड कपल को विश करने के लिए विक्की कौशल भी पहुंचे. इस दौरान विक्की ब्लू सूट में डैपर लग रहे थे.
Published at : 13 Feb 2023 08:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)