एक्सप्लोरर
Sidharth-Kiara की शादी जैसलमेर के जिस होटल में होगी, वहां स्टार होकर भी नहीं कर सकते ये काम!
सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी कथित तौर पर जैसलमेर के रॉयल पैलेस में होने वाली है. वहीं जितना बड़ा होटल, उतने ही उसके कायदे-कानून जो आम हो या खास हर किसी को फॉलो करने पड़ते हैं.
![सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी कथित तौर पर जैसलमेर के रॉयल पैलेस में होने वाली है. वहीं जितना बड़ा होटल, उतने ही उसके कायदे-कानून जो आम हो या खास हर किसी को फॉलो करने पड़ते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/bbff98d11184d7319bbd33c1f3e9f8601673085007240353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिद्धार्थ कियारा वेडिंग वेन्यू के नियम कानून
1/6
![सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि ये जोड़ा जल्द ही हमेशा के लिए एक-दूजे का होने जा रहा है. कथित तौर पर दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगे. हालांकि, बाकी बड़े होटलों की तरह इसके भी अपने कुछ नियम कायदे हैं, जो बड़े स्टार्स को भी फॉलो करने होते हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/f0c768dacf6def0920784ded7278a76b7ffde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि ये जोड़ा जल्द ही हमेशा के लिए एक-दूजे का होने जा रहा है. कथित तौर पर दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगे. हालांकि, बाकी बड़े होटलों की तरह इसके भी अपने कुछ नियम कायदे हैं, जो बड़े स्टार्स को भी फॉलो करने होते हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में..
2/6
![सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शाही होटल को फाइनल किया है वह 4 एकड़ में फैला हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/545175e10833c9c655aa0eb04fb571f4e916e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शाही होटल को फाइनल किया है वह 4 एकड़ में फैला हुआ है.
3/6
![हर सुख सुविधाओं से लैस इसी होटल में 4 फरवरी से सिद्धार्थ और कियारा की प्री वेडिंग रस्में शुरू होंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/e991b8966557c7ce175ce597971e72d8d85c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर सुख सुविधाओं से लैस इसी होटल में 4 फरवरी से सिद्धार्थ और कियारा की प्री वेडिंग रस्में शुरू होंगी.
4/6
![जैसा कि सभी जानते हैं, जितना बड़ा होटल हो उतने ही ज्यादा वहां कायदे कानून होते हैं, जिन्हें आम लोगों की तरह ही सेलेब्स को भी फॉलो करना पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/359a363fe8bbd2343b41234656217a4beacde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैसा कि सभी जानते हैं, जितना बड़ा होटल हो उतने ही ज्यादा वहां कायदे कानून होते हैं, जिन्हें आम लोगों की तरह ही सेलेब्स को भी फॉलो करना पड़ता है.
5/6
![वहीं अगर आप किसी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बुकिंग करना चाहते हैं तो वह रद्द माना जाएगा, जब तक कि बुकिंग एक्सेप्ट करने का होटल की ओर से किसी तरह का ऑफिशियल मेल न किया जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/ece1b7967ffd20a55ebb020d6e5f16fa859cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अगर आप किसी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बुकिंग करना चाहते हैं तो वह रद्द माना जाएगा, जब तक कि बुकिंग एक्सेप्ट करने का होटल की ओर से किसी तरह का ऑफिशियल मेल न किया जाए.
6/6
![इसके अलावा यहां रहने के दौरान किसी का भी कोई सामान खो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी होटल वालों की नहीं होगी और ये कुछ ऐसे नियम कायदे हैं जो स्टार होकर भी निभाने पड़ेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/abef6d07b0b532e440cddceab5ae2925b94e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा यहां रहने के दौरान किसी का भी कोई सामान खो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी होटल वालों की नहीं होगी और ये कुछ ऐसे नियम कायदे हैं जो स्टार होकर भी निभाने पड़ेंगे.
Published at : 07 Jan 2023 05:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)