17 की उम्र में महाराज से अफेयर, रतना टाटा से भी हुआ था इश्क, बेहद फिल्मी रही सिमी गरेवाल की लव लाइफ
सिमी का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था और उनकी परवरिश इंग्लैंड में हुई थी. उनकी मां बेहद खूबसूरत थीं. बताया जाता है कि सिमी जब 5 साल की थी तब उन्होंने राज कपूर की फिल्म ‘आवारा’ देखी और फिर उन्होंने फिल्मों में आने की ठान ली. 15 साल की उम्र में सिमी मुंबई आई थीं. इंग्लैंड में पली-बढ़ी होने की वजह से वे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थी इसलिए उन्हें पहली फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ इंग्लिश में मिली थी. हालांकि ये फिल्म काम नहीं कर पाई लेकिन सिमी ने अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचा. इसके बाद उन्हें राज कपूर की ‘मेरा नाम जोकर’ मिली और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिमी गरेवाल को ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कर्ज’ और ‘चलते-चलते’ जैसी फिल्मों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई. सिमी की प्रोफेशनल लाइफ काफी सक्सेसफुल रही वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं.
सिमी का नाम कई बड़ी हस्तियों से जुड़ा. उनके जामनगर के माहराज से लेकर रतन टाटा तक अफेयर चले लेकिन शादी उन्होंने किसी और से की थी. हालांकि सिमी की शादी भी नहीं चल पाई थी.
सत्रह साल की उम्र में सिमी ग्रेवाल को जामनगर के महाराजा से इश्क हो गया था. दोनों पड़ोसी थे. इनका रिश्ता तीन साल तक चला. फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में सिमी ने कहा था,17 साल की उम्र में, मुझे अपने पड़ोसी, जामनगर के महाराजा से प्यार हो गया था. ये रिश्ता तीन साल तक चला. उन्होंने मुझे जानवरों, खेल और भोजन की एक अमेजिंग दुनिया दिखाई. हमने, पागलपन भरी बातें की लेकिन ये फिर ऑब्सेसिव हो गई. मैं अब इसे मुस्कुराहट के साथ देखती हूं. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि पोजेसिवनेस की भावना एक रिश्ते पर क्या प्रभाव डाल सकती है, इसने मुझे प्यार में जैलेस से हमेशा के लिए छुटकारा दिला दिया था.
सिमी गरेवाल का फेमस इंडस्ट्रिलिस्ट रतन टाटा के साथ भी एक खूबसूरत रिश्ता रहा. एक्ट्रेस रतन टाटा को हमेशा एक परफेक्शनिस्ट के रूप में याद करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनका एक लंबा इतिहास रहा है. सिमी ने कहा था, रतन और मैं बहुत आगे चले गए हैं. वह परफेक्शन हैं, उनमें ह्यूमर की अच्छी समझ है, वे विनम्र हैं और एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं. पैसा कभी भी उनकी प्रायोरिटी नहीं रही. वह भारत में उतने कंफर्टेबल नहीं हैं जितना कि वह विदेश में हैं.
कई अफेयर के बाद सिमी गरेवाल ने 1970 में रवि मोहन के साथ शादी कर ली थी. जिन्हें वह प्यार से दिल्ली के कुलीन परिवार - चुन्नामल्स का सदस्य बताती थीं. सिमी और रवि मोहन की लॉन्ग डिस्टेंस वेडिंग रही जो एक दशक तक चली. सिमी ने बताया था कि उनके रिश्ते में प्यार का एहसास होने से पहले ही प्यार खत्म हो गया था, हालांकि, दोनों ने एक हेल्दी बॉन्ड बनाए रखा है.
अपनी शादी को याद करते हुए सिमी ने कहा था, “ मैंने अपने एक्स हसबैंड को दूर से जानने के तीन महीने के भीतर, 27 साल की उम्र में शादी कर ली थी. मुझे उसी पल पता चल गया था कि मैंने ऐसा किया है, यह काम नहीं करेगा. हम दो बहुत अलग लोग थ और शादी के बाद महिलाओं के लिए अपना घर और काम छोड़ देना वास्तव में अनफेयर है.
सिमी का नाम मंसूर अली पटौदी उर्फ टाइगर के साथ भी जुड़ा था. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते थे जिसके रूमर्स फैल गए थे कि सिमी और मंसूर शादी कर सकते हैं हालांकि बाद में मंसूर ने शर्मिला टैगोर को अपनी बेगम बनाया और सिमी से उनका रिश्ता खत्म हो गया.
60-70 के दशक की ये अदाकारा पति से अलग होने के बाद आज तन्हा जिंदगी गुजार रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -