पर्दे पर कपड़े उतारने से नहीं शरमाईं 70's की ये एक्ट्रेस, ग्लैमरस लुक देखने थिएटर में दौड़े चले आते थे फैंस
यहां बात हो रही है गुजरे दौर की चर्चित एक्ट्रेस सिमी गरेवाल की. सिमी का जन्म 17अक्टूबर 1947 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत छोटी उम्र में ही सिमी ने एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रख दिए थे. लेकिन उनके पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने. हालांकि किस्मत को यही मंजूर था.
सिमी की पहली फिल्म 'टार्जन गोज टू इंडिया' थी. हालांकि साल 1962 में आई ये फिल्म इंग्लिश में थी. एक्ट्रेस को पहचान साल 1965 की फिल्म 'तीन देवियां' से मिली थी.
सिमी ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 1970 की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से उन्होंने बवाल मचा दिया था. राज कपूर और ऋषि कपूर की इस फिल्म के लिए सिमी ने बड़े पर्दे पर अपने कपड़े उतारने से भी परहेज नहीं किया.
फिल्मों में सिमी मिनी स्कर्ट से लेकर बिकिनी तक में बिंदास अंदाज में देखने को मिलती थीं. सिमी का ग्लैमरस लुक देखने के लिए फैंस थिएटर में दौड़े चले आते थे.
सिमी अपनी साल 1972 में आई फिल्म 'सिद्धार्थ' के लिए भी खूब चर्चा में रही. इस फिल्म में सिमी ने दिग्गज और दिवंगत एक्टर शशि कपूर के साथ ऐसा सीन किया था जिससे कई लोगों को आपत्ति हुई थी. दोनों का लिपलॉक भी सुर्खियों में रहा.
सिमी ने कई फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्हें अपने टॉक शो 'रेंदेवू विद सिमी गरेवाल' से भी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. उनके शो पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों ने शिरकत की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -