Simi Garewal Birthday: अपने जमाने की बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस रही हैं सिमी ग्रेवाल, ये तस्वीरें हैं गवाह
बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल का आज 17 अक्टूबर को जन्मदिन (Simi Garewal birthday) है. दिल्ली में जन्मी सिमी ग्रेवाल इंग्लैंड में पली-बढ़ी थीं और अपनी इंग्लिश की वजह से ही उन्हें फिल्मों में काम मिला था. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आई उनकी लाइफ के कुछ अनछुए पहलुओं को जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिमी ग्रेवाल को भारतीय सिनेमा की बोल्ड अभिनेत्री माना जाता है, उन्होंने अपने करियर में कई विवादित रोल निभाए थे. इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में रहीं.
सिमी 70 के दशक में फिल्मों में आई थीं तब उन्होंने फैशन और स्टाइल के नए स्टेटमेंट बना दिए थे. मात्र 15 साल की उम्र में सिमी ने पर्दे पर बिकिनी सीन दिया था.
सिमी ग्रेवाल न सिर्फ पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस थीं, उनका एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट था. वह मिनी स्कर्ट से लेकर टू पीस बिकिनी तक में पोज देती थीं.
सिमी ग्रेवाल की पुरानी तस्वीरों में वह कमाल की खूबसूरत और बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं, उन्होंने अपने फैशन से हिंदी सिनेमा में मॉडर्न स्टाइल की शुरुआत कर दी थी.
सिमी ग्रेवाल पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में रहीं, 1980 में पाकिस्तानी बिजनेसमैन और गवर्नर सलमान तासीर के साथ उनका अफेयर काफी सुर्खियों में रहा था, फिर एक्ट्रेस ने रवि मोहन के साथ शादी की जो लंबे समय तक नहीं चली और तलाक हो गया.
सिमी ग्रेवाल ने महज 15 साल की उम्र में फिरोज खान के साथ 1962 में आई फिल्म 'टार्जन गोज टू इंडिया' से डेब्यू किया था. सिमी को सबसे ज्यादा शोहरत फिल्म मेरा नाम जोकर, सिद्धार्थ और कर्ज से मिली, मेरा नाम जोकर में उनका बोल्ड बिकिनी सीन काफी सुर्खियों में रहा.
ऋषि कपूर की फिल्म 'कर्ज' में सिमी ग्रेवाल ने नेगेटिव रोल प्ले किया था जो सबसे ज्यादा पसंद किया गया. इसमें उनके दमदार अभिनय की भी झलक देखने को मिली. एक्टिंग के अलावा सिमी ने 1980 की शुरुआत में लेखन और निर्देशन में भी हाथ आजमाया और खुद की प्रोडक्शन कंपनी 'सिगा आर्ट इंटरनेशनल' बनाई थी. एक्ट्रेस ने कई डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई.
सिमी फिल्मों को छोड़ अपने टॉक शो से जानी जाती हैं उनका चैट चैट शो “रेन्डेज़वस विद सिमी ग्रेवाल” सुपरहिट रहा है. इस शो में वह फिल्मी सितारों से बातचीत करती नजर आती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -