Palak Muchha Wedding Reception: मिथुन संग शादी के बंधन में बंधीं सिंगर पलक मुच्छल, देखें रिसेप्शन की खूबसूरत फोटोज
दुल्हन के लिबास में पलक मुच्छल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं दूल्हा बने मिथुन शर्मा भी काफी जंच रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपलक ने रविवार रात को वेडिंग रिसेप्शन रखा था जिसमें पलक ने सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना था. वहीं मिथुन ने अपने स्पेशल डे के लिए बेज रंग की शेरवानी पहनी थी. दोनों की जोड़ी बेहद ही प्यारी लग रही थी.
पलक ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
न्यूली वेड्स पलक और मिथुन ने कैमरा के लिए मुस्कुराकर पोज दिए.
पलक मुच्छल और मिथुन के वेडिंग रिसेप्शन में इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं.
शादी की फोटो शेयर करने के साथ पलक ने प्यारा सा कैप्शन लिखा, ' आज हम दो सदैव के लिए एक हुए.'
पलक मुच्छल ने सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन 9 साल डेट करने के बाद शादी की है. दोनों की वेडिंग की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी.
पलक मुच्छल के भाई पलाश ने शादी की कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की, जिसमें अभिनेता पार्थ समथान भी नजर आ रहे हैं.
पलक-मिथुन के वेडिंग रिस्पेशन में रश्मि देसाई भी पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस सूट पहने हुए बेहद प्यारी लग रही थीं.
न्यूली वेड्स कपल को आशीर्वाद देने के लिए सिंगर उदित नारायण भी पत्नी, बेटे और बहू के साथ पहुंचे थे.
रूपाली गांगुली भी पलक मुच्छल और मिथुन के वेडिंग रिस्पेशन में नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी हुई थी और वे काफी सुंदर लग रही थीं.
टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार भी बहन तुलसी कुमार के साथ पलक मुच्छल और मिथुन की वेडिंग रिस्पेशन में नजर आए.
टेरेंस लुईस भी पलक और मिथुन की वेडिंग रिस्पेशन में नजर आए.
पलक-मिथुन के वेडिंग रिस्पेशन में इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -